हो जाइए तैयार! ED Sheeran ही नहीं इस साल ये इंटरनेशनल आर्टिस्ट इंडिया में मचाएंगे धमाल, नोट कर लें डेट
एड शीरन 16 मार्च को मुंबई में एक बड़ा और काफी शानदार कॉन्सर्ट करने वाले हैं. एड की इस कॉन्सर्ट के लिए फैंस हद से ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'कैंडी शॉप' और 'इन द क्लब' जैसे सुपरहिट सॉन्ग गाने वाले सिंगर 50 सेंट भी इस साल अपने फाइनल लेप टूर के लिए चलते इंडिया में परफॉर्मेंस देने वाले हैं.
Armin Van Buuren अपने सनबर्ल एरेना टूर के चलते इस साल इंडिया में परफॉर्मेंस देने के लिए आ सकते हैं.
खबरों के मुताबिक Timmy Trumpet 28 से 31 दिसंबर को इंडिया के गोवा में परफॉर्म करने वाले हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक स्वेडेस ब्लैक मेटल बैंड मारदुक 28 सितंबर को इंडिया के बैंगलुरू में परफॉर्मेंस देंगे.
हिल वर्ल्ड टूर के चलते साउथ कोरिया के पॉप सिंगर एरिक नम इस साल इंडिया आ सकते हैं.
ब्रिटेश प्रोग्रेसिव मेटल बैंड तीन दिनों तक इंडिया में धमाल मचाने वाले हैं. सिंगर अप्रैल की 26 से 28 तारीख तक मुंबई, बैंगलुरू और दिल्ली में परफॉर्म करेंगे.
टेक्नो म्यूजिक आइकन और कैनेडियन डीजे Richie Hawten इस साल नवंबर में इंडिया टूर पर आ सकते हैं. सिंगर DGTL फेस्टिवल के लिए मुंबई और बैंगलुरू विजिट करेंगे.
मशहूर सिंगर मार्समैले भी इस साल इंडिया आ सकते हैं. सिंगर सनबर्न होली टूर के दौरान इंडिया विजिट करेंगे और परफॉर्मेंस देंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -