Elon Musk: जॉनी डेप और एम्बर हर्ड को लेकर जानिए क्या बोले एलन मस्क
हॉलीवुड कलाकार जॉनी डेप और एम्बर हर्ड के मानहानि के मुकदमे के बीच टेस्ला सीईओ एलन मस्क ने अपनी राय रखते हुए ट्वीट कर बड़ा बयान दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appट्वीट के जरिए आप देख सकते हैं कि एलन मस्क का मनाना है कि जॉनी और एम्बर काफी अविश्विनीय लोग हैं. मस्क ने कहा है कि मुझे उम्मीद है कि दोनों बहुत जल्द अपने जीवन में आगे बढ़ेंगे.
मालूम हो कि एम्बर हर्ड के साथ इस केस की सुनवाई के दौरान एक बार जॉनी डेप ने एम्बर पर यह आरोप लगाया था कि वह एलन मस्क के साथ रिलेश्नशिप में रहीं थीं. इन दोनों के बीच अफेयर रहा था.
लेकिन इस बात का खंडन करते हुए एम्बर हर्ड ने बताया था कि वह एलन मस्क को जानती भी नहीं थी. डेप के कारण वह उनसे मिली थीं.
वहीं जॉनी डेप और एम्बर हर्ड के बीच चल रहे इस मुकदमे पर लगभग पिछले 6 हफ्तों से सुनवाई का दौर जारी है. अब ऐसा माना जा रहा कि इन दोनों के विवाद का यह केस अपने अंतिम चरण पर है.
साल 2015 से लेकर 2017 तक एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में रहे जॉनी डेप और एंबर हर्ड. हालांकि इस बीच 2016 में ही एम्बर हर्ड की ओर से किए गए घरेलू हिंसा के मुकदमे के चलते अब दोनों कोर्ट में केस लड़ रहे है.
इस पर जॉनी डेप ने हर्ड से मुआवजे के तौर पर 5 करोड़ डॉलर रुपए की धनराशि की मांग की. हालांकि बाद में एम्बर ने भी डेप पर शारीरिक हिंसा का आरोप केस दर्ज कर 10 करोड़ डॉलर का मुआवजा मांग लिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -