एक्सप्लोरर
Esra Bilgic Photos: एक बार फिर हलीमा सुल्तान ने बिखेरा अपने हुस्न का जलवा, इसरा बिल्जिक की इन तस्वीरों को देख आप हो जाएंगे उन पर फिदा
Halima Sultan Fame Esra Bilgic: हलीमा सुल्तान फेम टर्कीश एक्ट्रेस इसरा बिल्जिक सोशल मीडिया पर हमेशा ही अपने लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं. एक बार फिर एक्ट्रेस ने अपनी कुछ ऐसी ही तस्वीरें शेयर की है.

इसरा बिल्जिक
1/8

Ertugrul Ghazi Halima Sultan: इसरा बिल्जिक (Esra Bilgic) टर्की की उन अभिनेत्रियों में से हैं, जो पूरी दुनिया में काफी पॉपुलर हैं.
2/8

इन्होंने टीवी ड्रामा ‘एर्तुरुल गाजी’ (Ertugrul Ghazi) में हलीमा सुल्तान का किरदार निभाया था, जिसके ज़रिए इन्हें काफी लोकप्रियता मिली. खासकर के भारत और पाकिस्तान में इनके लाखों चाहने वाले हैं.
3/8

‘एर्तुरुल गाजी’ में हलीमा सुल्तान का किरदार लोगों को इस कदर पसंद आया था कि आज लोग इन्हें इसी नाम से जानते हैं.
4/8

एक्टिंग के अलावा एक्ट्रेस सोशल मीडिया के ज़रिए भी अपने चाहने वालों के बीच हमेशा बनी रहती हैं, और अपनी खूबसूरत अंदाज़ के ज़रिए सुर्खियां बटोरती हैं.
5/8

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें एक बार फिर उनका ऐसा ही अंदाज़ देखने को मिल रहा है.
6/8

इसरा के द्वार शेयर की गई इन फोटोज़ में पानी के बीच उनका ग्लैमरस लुक साफ दिखा रहा है, और देखा जा सकता है कि उनका ये अंदाज़ लोगों को कायल कर देने वाला है.
7/8

बहरहाल, इसरा बिल्जिक (Esra Bilgic) सोशल मीडिया पर इस तरह की तस्वीरें हमेशा ही शेयर करती रहती हैं, जिससे वो काफी लाइमलाइट बटोरती हैं, और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है.
8/8

इन्हें इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं, जो इनकी खूबसूरत तस्वीरों पर हमेशा ही प्यार लुटाते दिखते हैं.
Published at : 24 Jul 2022 05:59 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
ओटीटी
विश्व
Advertisement
