एक्सप्लोरर
Ertugrul Ghazi: एर्तुरुल गाज़ी के ये कलाकार रियल लाइफ में भी हैं हिट, एक का तो विराट कोहली से है बड़ा 'कनेक्शन'
Ertugurl Ghazi Actors In Real Life: टर्किश ड्रामा ‘एर्तुरुल गाज़ी’ (Ertugurl Ghazi) के सारे किरदार दुनियाभर में खूब पॉपुलर हुए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये एक्टर्स असल जिंदगी में कैसे हैं?

एर्तुरुल गाज़ी
1/8

Turkish Drama Ertugrul Ghazi Actors In Real Life: पॉपुलर टर्किश ड्रामा ‘एर्तुरुल गाज़ी’ (Ertugurl Ghazi) साल 2020 से भारत और पाकिस्तान में खूब पॉपुलर हुआ. इसकी कहानी से लेकर इसके हर एक किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया. अब आलम ये है कि लोग ‘एर्तुरुल गाज़ी’ के सभी एक्टर्स की पर्सनल लाइफ में भी दिलचस्पी रखते हैं. तो चलिए आज हम आपको इस ड्रामे से मशहूर हुए कुछ एक्टर्स की असल जिंदगी के बारे में बताते हैं.
2/8

शुरूआत करते हैं काई कबीले के सरदार सुलेमान शाह के बेटे और इस ड्रामे के लीड कैरेक्टर ‘एर्तुरुल गाज़ी’ (Ertugurl Ghazi) से. एर्तुरुल का किरदार शो में एक्टर ‘एंगिन अल्तान दुज्यातान’ (Engin Altan Duzyatan) ने निभाया है. एंगिन टर्की के जाने माने एक्टर हैं, जो लगभग 21 सालों से अपनी अदाकारी से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. असल जिंदगी में ये 43 साल के हैं और काफी हैंडसम दिखते हैं. सोशल मीडिया पर एक्सर ही ये अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं जिन्हें देख मालूम होता है कि रियल लाइफ ये बेहद ही स्टाइलिश हैं.
3/8

हलीमा सुल्तान (Halima Sultan) यानी एक्ट्रेस इसरा बिल्जिक (Esra Bilgic) की खूबसूरती पर लोग फिदा हो गए थे. ड्रामे की तरह ये रियल लाइफ में बेहद ही खूबसूरत हैं. इन्होंने ‘एर्तुरुल गाज़ी’ के जरिए ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और आज ये किस कदर पॉपुलर हैं, ये बताने की जरूरत नहीं है. सोशल मीडिय पर अक्सर ही अपनी ग्लैरमस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
4/8

‘एर्तुरुल गाज़ी’ के जांबाज सिपाही तुर्गुत (Turgut Alp) का कुल्हाड़ी से दुश्मनों पर वार करने का अंदाज़ लोगों को खूब पसंद आया. तुर्गुत के रोल में एक्टर ‘सेंगिज़ कोस्कुन’ (Cengiz Koskun) दिखे थे, जो रियल लाइफ में इतने स्टाइलिश हैं कि पहली नज़र में देख आप भी उन्हें पहचानने से धोखा खा जाए. सेंगिज ने हाल ही में शादी की है जिसकी तस्वीर उन्हें इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
5/8

‘एर्तुरुल गाज़ी’ के जांबाज बम्सी (Bamsi) का किरदार भी अपने दोनों हाथों से तलवारबाजी करने के लिए खूब पॉपुलर हुआ, जिसे एक्टर ‘नुरेटिन सोनमेज़’ (Nurettin Sönmez) ने निभाया. रिपोर्ट्स के अनुसार नुरेटिन एक्टर होने के साथ-साथ एक मार्शल आर्ट टीचर भी हैं. वो एक डॉग-लवर भी हैं.
6/8

एक्टर ‘कैविट सेटिन गनर’ (Cavit Çetin Güner) ‘एर्तुरुल गाज़ी’ में दुआन (Dogan Alp) के रोल में नज़र आने के बाद अपनी एक्टिंग के कारण तो फेमस हुए ही थे. साथ ही भारत में वो क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के कारण भी खूब सुर्खियों में रहे थे. उनकी शक्ल काफी हद तक कोहली से मेल खाती है.
7/8

‘एर्तुरुल गाज़ी’ में कई विलेन देखने को मिले लेकिन सबसे लोकप्रियता बटोरी ‘नोयान’ (Noyan) के किरदार ने, जिसे अभिनेता ‘बारिस बैगसी’ (Baris Bagci) ने निभाया था. सीरीज में उनका किरदार जितना खूंखार था, असल जीवन में ये उतने ही हैंडसम दिखते हैं.
8/8

‘एर्तुरुल गाज़ी’ (Ertugurl Ghazi) में आर्तुक बेय (Artuk Bey) के किरदार से एक्टर ‘अयबर्क पेक्कान’ (Ayberk Pekcan) भी खूब मशहूर हुए थे. एक्टर होने के साथ-साथ रियल लाइफ में अयबर्क एक टीचर, सिविल सर्वेंट और एक पॉलिटिशियन भी थे. हालांकि इसी साल जनवरी में ‘लंग्स कैंसर’ की वजह से उनकी मौत हो गई.
Published at : 24 Aug 2022 06:30 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion