Prabhas से लेकर Jr NTR तक, साउथ के इन सितारों का असली नाम जान आप रह जाएंगे हैरान
South Stars Real Name: साउथ सिनेमा में कई ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग के ज़रिए हिंदी सिनेमा के दर्शकों के दिलों में भी अपनी खूब पहचान बनाई है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस नाम से हम उन सितारों को जानते हैं, वो उनका असली नाम नहीं है. तो चलिए आपको बताते हैं साउथ के कुछ पॉपुलर एक्टर्स के असली नाम.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशुरुआत करते हैं धनुष (Dhanush) से, जो साउथ सिनेमा के एक बेहद ही पॉपुलर अभिनेता हैं. उनका असली नाम वेंकटेश प्रभु है.
साउथ एक्टर महेश बाबु (Mahesh Babu) भले ही इस नाम से लोकप्रिय हैं, लेकिन उनका रियल नेम महेश बाबु नहीं बल्कि महेश घट्टा मानेनी है.
रजनीकांत (Rajinikanth) जिनकी सिर्फ साउथ में नहीं, बल्कि पूरे देशभर में काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनका रियल नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है.
बाहुबली फेम प्रभास (Prabhas) का नाम जितना छोटा नज़र आता है, वो उतना ही लंबा है. बता दें, उनका असली नाम वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलपति है.
प्रभास की तरह ही (Jr Ntr) का नाम भी बेहद ही बड़ा है. उनका असली नाम नंदामुरी तारक रामा राव जूनियर है.
चिरंजीवी (Chiranjeevi) साउथ सिनेमा के एक बेहद ही दिग्गज अभिनेता माने जाते हैं, लेकिन उनका असली नाम चिरंजीवी नहीं बल्कि कोनिदेला शिव शंकर वारा प्रसाद है.
इन सभी साउथ सितारों की तरह थलपति विजय (Thalapathy Vijay) भी अपने असली नाम से नहीं जाने जाते हैं. उनका रियल नाम जोसेफ विजय चंद्रशेखर है.
साउथ अभिनेता विक्रम (Vikram) भले इस नाम से जाने जाते हों, लेकिन उनका असली नाम केन्नड़ी जॉन विक्टर है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -