Bollywood Celebs Proposal: कुछ इस तरह इन सितारों ने किया था अपने पार्टनर को प्रोपोज, लिस्ट में रणबीर-आलिया से निक-प्रियंका तक हैं शामिल
Bollywood Celebs Proposal: बॉलीवुड सितारों की लाइफस्टाइल का हर कोई काफी दीवाना होता है, उनके बारे में छोटी से छोटी चीज़ हर कोई जानना चाहता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन सितारों ने अपने लाइफ पार्टनर को प्रपोज़ किस तरह किया था? चलिए आज ये ही जानते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल ही में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल फोटो बदली है, नई फोटो में उनके साथ रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भी दिख रहे हैं, जिनके हाथ में एक ब्लैक रिंग बॉक्स है. वहीं अब उनकी ये तस्वीर खूब चर्चाओं में हैं. बताया जा रहा है कि ये तस्वीर उस दौरान की है जब रणबीर ने आलिया को प्रपोज़ किया था, और इसके लिए रणबीर उन्हें अफ्रीकन सफारी लेकर गए थे. हालांकि ये बात कितनी सच है, इस बारे में तो अब रणबीर-आलिया ही बता सकते हैं.
शादी के बाद निक-प्रियंका एक बेस्ट कपल बन चुके हैं. वहीं बताया जाता है कि सिर्फ 2 महिने डेट करने के बाद प्रियंका (Priyanka Chopra) को प्रपोज़ करने के लिए निक (Nick Jonas) उन्हें उनके बर्थडे के मौके पर क्रेते लेकर गए थे, जहां आधी रात में घुटने के बल बैठकर उन्होंने प्रियंका को प्रोपोज किया था.
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की जोड़ी भी एक प्यारी जोड़ी मानी जाती हैं. हालांकि खुले तौर पर विराट ने अनुष्का को कभी भी प्रपोज़ नहीं किया. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब आप प्यार में होते हैं तो फॉर्मेलिटी की कोई ज़रूरत नहीं होती है.
विकी कौशल (Vikcy Kaushal) ने तो बड़े ही शानदार तरीके से शादी के लिए कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को प्रपोज़ किया था. एक अवार्ड फंक्शन को होस्ट करते हुए विकी ने सामने बैठी कैटरीना से कहा था ‘अब आप किसी विकी कौशल को ढूंढ़ कर शादी कर लीजिए’. विकी का ये अंदाज़ उन दिनों काफी लाइमलाइट में रहा था.
आनंद अहूजा (Anand Ahuja) ने सोनम कपूर (Sonam Kapoor) को प्रपोज़ करने के लिए काफी कुछ प्लान कर लिया था. हालंकि जैसा उन्होंने सोचा ता वैसे नहीं हो पाया. जिसके बाद न्यूयॉर्क की बीच सड़क पर आनंद ने सोनम से उनका हाथ मांगा था.
बिपाशा बसु (Bipasha Basu) को प्रोपोज करने के लिए करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) ने न्यू ईयर का इंतज़ार किया था, और जैसे ही रात के 12 बजे और नए साल की खुशी में आसमान में जगमगाहट शुरू हुई वैसे ही उन्होंने बिपाशा को अंगूठी देते हुआ प्रपोज़ कर दिया था.
इस लिस्ट में आखिरी नाम कुणाल खेमू (Kunal Khemu) और सोहा अली खान (Soha Ali Khan) का है. सोहा को लंबे समय तक डेट करने के बाद कुणाल उन्हें प्रेम के शहर पेरिस लेकर गए थे. उसके बाद वहां उन्होंने रिंग देकर सोहा को प्रपोज़ किया था, और फिर सोहा ने तुरंत हां कर दिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -