एक्सप्लोरर
Esra Bilgic Photos: 'हलीमा सुल्तान' ने पानी में लगाई आग, लेटेस्ट तस्वीरों के ज़रिए ढा रही हैं कहर
Turkish Actress Esra Bilgic: हलीमा सुल्तान फेम टर्किश एक्ट्रेस इसरा बिल्जिक की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसके ज़रिए वो अपनी अदाओं से कहर ढाने का काम कर रही हैं.

इसरा बिल्जिक
1/8

Halima Sultan Fame Esra Bilgic: इसरा बिल्जिक (Esra Bilgic) टर्की की उन अभिनेत्रियों में से हैं, जो अपनी खूबसूरती को लेकर काफी मशहूर हैं.
2/8

इसरा सोशल मीडिया पर अक्सर ही एक्टिव रहती हैं और अपनी ग्लैमरस तस्वीरों के ज़रिए काफी लाइमलाइट बटोरती हैं.
3/8

एक बार फिर इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने अपनी कुछ ऐसी ही तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका अंदाज़ काफी कातिलाना है.
4/8

जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें इसरा पानी में एंजॉय करते हुए नज़र आ रही हैं और उनकी अदा कायल कर देने वाली हैं.
5/8

फोटोज़ में देखा जा सकता है कि इसरा काफी खूबसूरत लग रही हैं और अपने अंदाज़ से पानी में आग लगाने का काम कर रही हैं.
6/8

गौरतलब है कि इसरा टर्की की एक जानी मानी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अब तक कई ड्रामे और फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है.
7/8

हालांकि, पॉपुलर टीवी ड्रामा ‘एर्तुरुल गाजी’ (Ertugrul Ghazi) से ये दुनियाभर में भी काफी मशहूर हुईं.
8/8

गौरतलब है कि इस लोकप्रिय ड्रामा में इसरा बिल्जिक (Esra Bilgic) ने हलीमा सुल्तान (Halima Sultan) का किरदार निभाया था.
Published at : 04 Aug 2022 11:08 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion