Hania Aamir Birthday: अपनी बर्थडे पार्टी में हाउसहेल्प के साथ पहुंचीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर , फैंस हुए मुरीद
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने हाल ही में अपना 27वां बर्थडे मनाया है. हानिया के बर्थडे सेलिब्रेशन में 3 से 4 दिन लगे क्योंकि बर्थडे से पहले प्री-बर्थडे मनाया गया. उनके दोस्तों ने उनकी बर्थडे पार्टी एक Yatch पर रखी थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहानिया आमिर व्हाइट कलर की ड्रेस में वहां पहुंची तो लोगों ने उनका अच्छे से वेलकम किया. हानिया ने अपने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है जिसमें वो काफी खुश नजर आ रही थीं.
हानिया आमिर के सभी दोस्त उस याच पर मौजूद थे और वहां हानिया ने दो से तीन केक भी काटे, इस दौरान खूब डांस और मस्ती भी हुई. लेकिन इन सबसे में सबसे ज्यादा चर्चे तब हुए जब हानिया अपनी हाउसहेल्प के साथ वहां पहुंचीं.
हानिया आमिर की हाउसहेल्प Fari को उन्होंने ना सिर्फ पार्टी में शामिल किया बल्कि प्यार से केक भी खिलाया. हानिया का ये वीडियो काफी वायरल हो गया और लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं.
हानिया आमिर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 12 मिलियन फॉलोवर्स हैं. हानिया पाकिस्तान के कई सीरियल और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
हानिया फन लवर हैं और उन्हें मस्ती करना बहुत पसंद है. इंस्टाग्राम पर वो जो रील्स बनाती हैं उनमें उनकी मस्ती आप साफतौर पर देख सकते हैं. हानिया अपनी टीम के साथ खूब मस्ती करती हैं.
हानिया का सबसे सुपरहिट शो 'हमसफर' भारत में भी देखा जाता है. इस शो में हानिया ने एक सीधी-सादी लड़की का रोल प्ले किया है जो अपने हक के लिए किसी से लड़ नहीं पाती.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -