हॉलीवुड सिंगर Halsey यूके फेस्टिवल के दौरान हुईं 'फूड पॉइजनिंग' का शिकार, कहा- ‘जो हुआ वो काफी भयानक था’
Hollywood Singer Halsey: हॉलीवुड की जानी मानी सिंगर हैल्सी (Halsey) ने साझा किया है कि उन्हें रीडिंग एंड लीड्स उत्सव में 'फूड पॉइजनिंग' का सामना करना पड़ा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, 27 वर्षीय गायिका ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि फूड पॉइजनिंग के एक बुरे मामले की चपेट में आने के बावजूद उन्होंने महोत्सव में प्रस्तुति दी.
हैल्सी ने लिखा, मुझे नहीं पता कि लीड्स के सेट होने के बाद भी मैं अभी भी कैसे जीवित हूं. मुझे अभी भी फूड पॉइजनिंग है! यह कल दोपहर 2 बजे शुरू हुआ और मैंने इसे किसी तरह मंच संभाला.
गायिका ने बताया है कि पहले भी बुरी स्थिति हुई है, परंतु इस बार जो हुआ वो काफी भायनक था.
हैल्सी ने साझा किया, ऐसा लगा जैसे मैं पूरे समय जुपिटर पर थी, इतने शांत होने के लिए धन्यवाद और मुझे मूल रूप से सेट पर जीवित रहने के लिए जो कुछ भी करने दिया गया है! आप लोग किसी भी परिस्थिति में एक असत्य भीड़ होंगे, उन्हें अकेला छोड़ दें.
'गैसोलीन' हिटमेकर ने बाद में चिकित्सा सहायता प्राप्त करते हुए अपनी एक तस्वीर भी साझा की.
इस साल की शुरुआत में हैल्सी ने अपने चल रहे स्वास्थ्य संघर्षो के बीच अपने कार्यभार को कम करने का संकेत दिया है.
बहरहाल, हैल्सी (Halsey) का नाम दुनियाभर में शुमार है, जो अपनी पॉप सिंगिंग के लिए जानी जाती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -