Taylor Swift की बिल्ली ऐसे कमाती है 800 करोड़, बड़े-बड़े सेलेब्स से भी ज्यादा आलीशान जिंदगी जीती है
टेलर स्विफ्ट की इस पालतू बिल्ली की ब्रांड वैल्यू इतनी ज्यादा है कि दुनिया के कई अमीरों की कुल संपत्ति इसके सामने कम पड़ जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटेलर स्विफ्ट की बिल्ली का नाम 'ओलिविया बेनसन' है और इस पालतू बिल्ली की ब्रांड वैल्यू 97 मिलियन डॉलर यानी करीब 800 करोड़ रुपये आंकी गई है.
पॉप स्टार की इस पालतू बिल्ली को दुनिया की तीसरी सबसे महंगी पेट भी कहा जाता है. ये पालतू बिल्ली पॉप स्टार टेलर के साथ कई म्यूजिक वीडियोज में भी दिखाई दे चुकी है.
जितनी मशहूर खुद टेलर स्विफ्ट हैं उतनी ही फेमस उनकी पालतू बिल्ली भी है. खास बात ये कि सोशल मीडिया पर इस बिल्ली के नाम से अनगिनत फैन पेज चलते हैं.
ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि कई बॉलीवुड सितारों की नेटवर्थ से ज्यादा इस बिल्ली की ब्रांड वैल्यू है. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक टेलर स्विफ्ट की नेटवर्थ करीब 4700 करोड़ रुपये है.
टेलर स्विफ्ट ने अपनी बिल्ली ओलिविया के साथ कई कॉमर्शियल एड फिल्म्स के अलावा कई म्यूजिक वीडियो में भी स्क्रीन शेयर किया है. डाइट कोक और नेड स्नीकर्स के भारी भरकम एड में ये बिल्ली दिख चुकी है.
इस बिल्ली की खुद की मर्चेंडाइज लाइन है. ऑल अबाउट कैट्स की तरफ से एक 'द अल्टीमेट पेट रिच लिस्ट' लाई गई थी जिसमें टेलर स्विफ्ट की इस बिल्ली को तीसरा स्थान मिला था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -