एक्सप्लोरर
Isha Ambani Expensive Things: 450 करोड़ के घर से लेकर 90 करोड़ के लहंगे तक, ये हैं मुकेश अंबानी की लाडली की एक्सपेंसिव चीजें
Isha Ambani Expensive Things: आज हम आपको भारत के सबसे पावरफुल शख्स यानि मुकेश अंबानी की लाडली बेटी ईशा अंबानी की एक्सपेंसिव चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनकी कीमत सुन आपके होश उड़ जाएंगे....

ये हैं ईशा अंबानी की महंगी चीजें
1/5

ईशा अंबानी हाउस – इस लिस्ट की पहली चीज ईशा अंबानी का आलीशान घर है. जोकि एक पांच मंजिला सी फेसिंग हवेली 'गुलिटा' है. 'इकोनॉमिक टाइम्स' की रिपोर्ट के अनुसार ईशा और आनंद पिरामल के इस घर कीमत 452 करोड़ रुपए है.
2/5

ईशा वेडिंग ड्रेस – ईशा अंबानी ने आनंद पीरामल से शादी की है. दोनों की शादी साल 2018 में बहुत ही धूमधाम से की गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अपनी शादी में करीब 90 करोड़ रुपए का लहंगा पहना था. जिसे अबू जानी और संदीप खोसला ने तैयार किया था.
3/5

मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास गार्ड – यूं तो ईशा अंबानी अपनी लाइफ बहुत सादगी के साथ जीती हैं लेकिन उनको लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है. यही वजह है कि उनके कार कलेक्शन में कई महंगी गाड़ियां शामिल हैं. जिसमें से एक Mercedes-Benz S-Class Guard है. ईशा की इस कार की कीमत करीब 10 करोड़ रुपए है.
4/5

बेंटले बेंटायगा कार - ईशा के गैराज में एक 'बेंटले' गाड़ी भी है. जिसकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपए है. इस गाड़ी में कई लग्जरी सुख-सुविधाएं है.
5/5

एस्टन मार्टिन रैपिड कार - ईशा अंबानी और आनंद पिरामल के पास एक 'एस्टन मार्टिन रैपिड' कार भी है. Carwale के मुताबिक ईशा की इस कार की कीमत इंडिया में लगभग 3.29 करोड़ रुपए की है.
Published at : 29 May 2023 06:26 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
क्रिकेट
पंजाब
बॉलीवुड
Advertisement


डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
Opinion