Isha Ambani Mother in Law: कौन हैं अंबानी परिवार की बेटी ईशा अंबानी की सास? पूर्व PM मनमोहन सिंह के साथ कर चुकी हैं काम
देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वह अपने काम को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. वहीं, ईशा अंबानी के सास-ससुर भी बड़े बिजनेसमैन की लिस्ट में शामिल हैं. बता दें कि ईशा अंबानी ने 12 दिसंबर 2018 को आनंद पीरामल से शादी की थी. वे जुड़वां बच्चों कृष्णा और आदिया के पैरेंट्स हैं. आइए, ईशा अंबानी की सास स्वाति पीरामल (Swati Piramal) के बारे में जानते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्वाति पीरामल साल 2010 से 2014 तक प्रधानंत्री मनमोहन सिंह के साइंटिफिक एडवाइजरी काउंसिल और काउंसिल ऑफ ट्रेड फार पीएम की मेंबर रह चुकी हैं.
स्वाति पीरामल ने साल 1980 में मुंबई यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की थी. इसके बाद उन्होंने हार्वर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ से मास्टर्स की डिग्री हासिल की. वह इंटरप्राइजेज लिमिटेड कंपनी में वाइस चेयरपर्सन के पद पर कार्य देखती हैं. इसके अलावा वह मुंबई के गोपालकृष्णा पीरामल हॉस्पिटल की फाउंडर भी हैं.
स्वाति पीरामल को उनके समाज सेवा के कामों और पब्लिक हेल्थ को लेकर ग्रामीण इलाकों में जागरूकता फैलाने के लिए साल 2012 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी पाटिल द्वारा पद्मश्री सम्मान से नवाजा जा चुका है.
स्वाति पीरामल की बेटी और ईशा अंबानी की ननद नंदिनी पीरामल को भी यंग ग्लोबल अवॉर्ड मिल चुका है. वह अपनी बहू से भी बेहद प्यार करती हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वाति पीरामल का नाम 8 बार दुनिया की 25 शक्तिशाली महिलाओं की लिस्ट में दर्ज हो चुका है.
बता दें कि पीरामल फाउंडेशन की डायरेक्टर की हैसियत से उन्होंने ग्रामीण स्वास्थ पर भी काफी काम किया है. लोगों के बीच वह काफी पॉपुलर हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -