ईशा अंबानी ने भाई अनंत की सगाई में पहना पुराना रूबी हार, दो बच्चों की मां बनने के इतनी बदल गईं
अनंत और राधिका की सगाई में पूरा अंबानी परिवार रॉयल लुक में नजर आया था. हालांकि, अनंत की बहन ईशा अंबानी के लुक पर सबकी नजरें ठहर गईं, क्योंकि वह आइवरी कलर के अनारकली में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. (Photo- Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनंत की सगाई में ईशा अंबानी ने आइवरी कलर का अनारकली सूट पहना था, जिस पर हैवी चिकनकारी का वर्क किया गया था. (Photo- Instagram)
अपने इस ट्रेडिशनल लुक को निखारने के लिए ईशा ने रूबी ड्रॉप्स के साथ हैवी हार, एक मांग टीका और झुमके पहने हुए थे और इसमें कई शक नहीं कि ईशा अपने इस रॉयल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. (Photo- Instagram)
जरा गौर करने पर पता चलता है कि ईशा का यह नेकपीस पुराना था, जो उन्होंने अपने बड़े भाई आकाश की शादी में पहना था. (Photo- Instagram)
जानकारी के मुताबिक, ईशा ने अपने आइवरी ड्रीम लुक के लिए हीरे और माणिक के अपने पुराने खूबसूरत नेकपीस को रिपीट किया था. (Photo- Instagram)
इसके साथ कुछ नए हीरे और रूबी के झुमके, लंबी परत वाला हार, मांगटीका और एक विशाल हीरे की रॉक रिंग पहनकर अपने लुक में चार-चांद लगा दिए थे. (Photo- Instagram)
इसके साथ ही जुड़वा बच्चों की मां बनने के बाद हर कोई ईशा अंबानी के ही चर्चे कर रहे है. बता दें कि कुछ ही समय पहले ईशा और आनंद अपने जड़वा बच्चों को लेकर लंदन से लौटे हैं. इस दौरान दोनों के पिरवारों ने उनका ग्रैंड वेलकम किया है. (Photo- Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -