एक्सप्लोरर
ईशा अंबानी 16000 Sq Ft में फैले हुए आर्ट हाउस का करेंगी उद्घाटन, यहां पर मिलेगा घर जैसा सुकून
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने आनंद पिरामल के साथ शादी की. अब उनके दो जुड़वा बच्चे भी हो चुके हैं, लेकिन जल्दी ही वह आर्ट हाउस का उद्घाटन करने वाली हैं.
![मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने आनंद पिरामल के साथ शादी की. अब उनके दो जुड़वा बच्चे भी हो चुके हैं, लेकिन जल्दी ही वह आर्ट हाउस का उद्घाटन करने वाली हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/09/33ca24f1eb5bdc00c2fb476c1e1805c31678376782268654_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ईशा अंबानी जल्दी ही करने जा रही हैं 16000 स्क्वायर फीट में फैले हुए आर्ट हाउस का उद्घाटन (Photo- Instagram)
1/6
![बता दें कि मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने 2014 में रिलायंस रिटेल में काम करना शुरू कर दिया था. इतना ही नहीं वह बखूबी अपना काम करती हैं. लेकिन जल्दी ही 2 अप्रैल 2023 को वह अपने आर्ट हाउस का उद्घाटन करेंगी. (Photo- Instagram)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/09/1783aee9b48d4b8cd6cf495a39d58037dc96c.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने 2014 में रिलायंस रिटेल में काम करना शुरू कर दिया था. इतना ही नहीं वह बखूबी अपना काम करती हैं. लेकिन जल्दी ही 2 अप्रैल 2023 को वह अपने आर्ट हाउस का उद्घाटन करेंगी. (Photo- Instagram)
2/6
![जिस पर ईशा अंबानी ने काफी कुछ कहा है. बता दें कि हमने काफी समय से देखा है कि ईशा अंबानी और उनकी मां नीता अंबानी कई सारे भारतीय कला के म्यूजियम में नजर आती है और वहां पर फंड भी देती है. बता दें कि मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम आफ आर्ट के आने वाले शो का रिलायंस फाउंडेशन मेन फंडर माना जाता है. (Photo- Instagram)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/09/f42523a8bdfe95fe51b53a839a28fc91f18d5.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जिस पर ईशा अंबानी ने काफी कुछ कहा है. बता दें कि हमने काफी समय से देखा है कि ईशा अंबानी और उनकी मां नीता अंबानी कई सारे भारतीय कला के म्यूजियम में नजर आती है और वहां पर फंड भी देती है. बता दें कि मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम आफ आर्ट के आने वाले शो का रिलायंस फाउंडेशन मेन फंडर माना जाता है. (Photo- Instagram)
3/6
![ईशा अंबानी इसी पर चाहती है कि वहां पर मौजूद जो भी दर्शक हैं वह यहां की कलाकृति का आनंद उठाएं और उन्हें किस तरीके की आठ यहां पर पसंद आती है यह वह देखना चाहती है. इतना ही नहीं वह बताती हैं कि यहां के कमरे देखने में कुछ ज्यादा फैंसी नहीं है और यहां पर अगर परिवार को लाया जाए तो बहुत ही खूबसूरत और आरामदायक कैफे बनाए गए हैं. (Photo- Instagram)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/09/6abe6e7c343851f4f7cf3ad05e5f10a7d17db.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ईशा अंबानी इसी पर चाहती है कि वहां पर मौजूद जो भी दर्शक हैं वह यहां की कलाकृति का आनंद उठाएं और उन्हें किस तरीके की आठ यहां पर पसंद आती है यह वह देखना चाहती है. इतना ही नहीं वह बताती हैं कि यहां के कमरे देखने में कुछ ज्यादा फैंसी नहीं है और यहां पर अगर परिवार को लाया जाए तो बहुत ही खूबसूरत और आरामदायक कैफे बनाए गए हैं. (Photo- Instagram)
4/6
![इसी के साथ ईशा अंबानी बताती है कि आर्ट हाउस में एक घर जैसा एहसास होना चाहिए जहां पर अगर आप वापस भी आते हैं तो वहीं तरोताजा और नया आपको माहौल मिले. लेकिन अगर हम इस आर्ट हाउस की बात करें तो इसे बहुत ही फेमस डिज़ाइनर रिचर्ड ग्लकमैन द्वारा डिजाइन किया जा रहा है. इसमें कई तरीके की कलाई भी दिखाई जाएंगी. (Photo- Instagram)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/09/6c053d01f8486e92046814ba486357b1d5fc4.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसी के साथ ईशा अंबानी बताती है कि आर्ट हाउस में एक घर जैसा एहसास होना चाहिए जहां पर अगर आप वापस भी आते हैं तो वहीं तरोताजा और नया आपको माहौल मिले. लेकिन अगर हम इस आर्ट हाउस की बात करें तो इसे बहुत ही फेमस डिज़ाइनर रिचर्ड ग्लकमैन द्वारा डिजाइन किया जा रहा है. इसमें कई तरीके की कलाई भी दिखाई जाएंगी. (Photo- Instagram)
5/6
![इतना ही नहीं आपको बता दें कि कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो यह है 16000 स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है. जो कि अलग-अलग तरीके की कलाओं को दिखाने के लिए पूरी तरीके से पर्याप्त है. इसी के साथ आपको बता दें कि इसमें कई तरीके की कलाएं दिखाई जाएंगी. साथ ही 10 कलाकारों के काम को भी इस में प्रदर्शित किया जाने वाला है. (Photo- Instagram)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/09/be15628cd706eecb8957731bc4357b824db83.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इतना ही नहीं आपको बता दें कि कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो यह है 16000 स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है. जो कि अलग-अलग तरीके की कलाओं को दिखाने के लिए पूरी तरीके से पर्याप्त है. इसी के साथ आपको बता दें कि इसमें कई तरीके की कलाएं दिखाई जाएंगी. साथ ही 10 कलाकारों के काम को भी इस में प्रदर्शित किया जाने वाला है. (Photo- Instagram)
6/6
![ईशा अंबानी के निजी जीवन की बात करें तो आपको बता दें कि वह एक फैशनिस्ट भी है और साथ ही साथ वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं. उनकी शादी मशहूर बिजनेसमैन आनंद पिरामल के साथ हुई और अब उनके नवंबर में दो जुड़वा बच्चे हुए. एक बेटी और एक बेटा. बता दें कि बेटे का नाम कृष्णा रखा गया तो बेटी का नाम आदिया रखा गया. (Photo- Instagram)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/09/75887cc9605e89d24f1586409fb5abf7f1faf.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ईशा अंबानी के निजी जीवन की बात करें तो आपको बता दें कि वह एक फैशनिस्ट भी है और साथ ही साथ वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं. उनकी शादी मशहूर बिजनेसमैन आनंद पिरामल के साथ हुई और अब उनके नवंबर में दो जुड़वा बच्चे हुए. एक बेटी और एक बेटा. बता दें कि बेटे का नाम कृष्णा रखा गया तो बेटी का नाम आदिया रखा गया. (Photo- Instagram)
Published at : 09 Mar 2023 10:22 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion