एक्सप्लोरर
ईशा अंबानी की शादी में बारातियों को खाना परोसने के लिए लगी थी सुपरस्टार्स की लाइन, देखें ऐश्वर्या, शाहरुख सहित सभी की तस्वीरें
Isha Ambani Wedding: ईशा अंबानी की शादी काफी महंगी शादियों में से एक है. उनकी शादी में पूरा बॉलीवुड ही बरातियों की मेहमाननवाजी करता हुआ नजर आया. इनकी तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थीं.

ईशा अंबानी की शादी में बॉलीवुड सेलेब्स ने मेहमानों को सर्व किया था खाना
1/7

ईशा अंबानी ने साल 2018 में आनंद पीरामल से शादी की थी. नीता और मुकेश अंबानी की बेटी की शादी बेहद महंगी शादियों में शामिल है.
2/7

ईशा की रॉय वेडिंग में अंबानी खानदान ने बॉलीवुड, राजनीति से लेकर देश और विदेश के तमाम सेलेब्स को इनवाइट किया था.
3/7

हैरान करने वाली बात ये थी कि ईशा अंबानी की शादी में बी टाउन के तमाम बड़े सितारे बरातियों की आवभगत करते और खाना परोसते नजर आए थे. इसकी तस्वीरें भी काफी वायरल हुई थी. ऐश्वर्या राय भी मेहमानों के लिए खाना परोसती दिखी थीं.
4/7

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान भी मेहमानों को खाना सर्व करते नजर आए थे. उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं.
5/7

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी खुद अपने हाथों से मेहमानों के मीठा परोसते देखे गए थे.
6/7

बी टाउन के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की भी ये तस्वीर काफी वायरल हुई थी. इसमें आमिर भी ईशा अंबानी की शादी में आए मेहमानों को खाना सर्व करते दिखे थे.
7/7

अभिषेक बच्चन भी हाथों में सर्विंग प्लेट लिए मेहमानों को डिशेज सर्व करते दिखे थे.वहीं सेलेब्स के ईशा की शादी में खाना परोसने की तस्वीरे आने पर काफी आलोचना भी हुई थी. हालांकि बाद में अभिषेक बच्चन ने क्लियर किया था , ‘शादी में एक रस्म होती है ‘सज्जन घोट’ इस रस्म में लड़की वालों को लड़के वालों को सम्मान के साथ बैठा कर भोजन कराना होता है. शादी में चूंकि लड़के वाले लड़की के घर पर आते हैं, तो यह रस्म लड़की वालों को करनी होती है. हम सभी लोग लड़की वाले थे. इसलिए यह हमारा काम था कि हमे मेहमानों को भोजन कराना था. इस काम को मैनें, ऐश्वर्या, पापा और बाकी कई बॉलीवुड एक्टर्स ने किया था.’
Published at : 08 May 2023 03:40 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
क्रिकेट
पंजाब
बॉलीवुड
Advertisement


डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
Opinion