Justin Bieber Birthday: जस्टिन बीबर के पैरेंट्स ने आज तक नहीं की शादी, इत्तेफाक से मशहूर हुए थे सिंगर
कनाडा में ओंटारियो के शहर लंदन में 1 मार्च 1994 के दिन जन्मे जस्टिन बीबर पॉप सिंगर, सॉन्ग राइटर, एक्टर और संगीतकार हैं. उनका पूरा नाम जस्टिन ड्रियू बीबर है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि जब जस्टिन बीबर का जन्म हुआ, उस वक्त उनकी मां महज 17 साल की थीं.
दरअसल, जस्टिन की मां पेट्रीसिया 'पैटी' मेलेट और पिता जेरेमी जैक बीबर ने कभी शादी नहीं की. दोनों करीबी दोस्त की तरह हमेशा एक साथ रहे.
बता दें कि जस्टिन बीबर भारत में भी बेहद मशहूर हैं. उन्होंने कम उम्र में ही इतनी शोहरत कमा ली है कि बॉलीवुड स्टार्स भी उनके आगे फीके पड़ जाते हैं.
जस्टिन ने महज 12 साल की उम्र से गाने गाना शुरू कर दिया था, लेकिन उन्हें शोहरत इत्तेफाक से मिली थी. दरअसल, जस्टिन को गाने का शौक था. वह अक्सर गाने गाते थे. एक दिन उनकी मां ने चुपके से उनका गाना रिकॉर्ड कर लिया.
बता दें कि बीबर की मां ने उनका वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर दिया था, जो वायरल हो गया.
इसके बाद बिजनेसमैन स्कूटर ब्रॉन ने उन्हें संगीत की दुनिया में एक धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -