Kendall Jenner Net Worth: खूबसूरती और स्टाइल में बहन किम को टक्कर देती हैं केंडल जेनर, नेटवर्थ सुनकर रह जाएंगे दंग
केंडल जेनर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं. जहां वो फैंस के साथ अपनी हॉट फोटोज औऱ वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेंडल 27 साल की हैं जिनका जन्म अमेरिका के लॉस एंजिलिस में हुआ था. केंडल ने महज 14 साल की उम्र से ही अपना मॉडलिंग करियर शुरू कर दिया था.
हालांकि उन्हें सबसे बड़ा ब्रेक साल 2014-15 में बड़ा ब्रेक मिला. जब उन्होंने न्यूयॉर्क, मिलान और पेरिस फैशन वीक में रैंप वॉक किया.
इसके बाद उनके करियर में काफी तगड़ा उछाल देखने को मिला. फिर केंडल ने LOVE और Vogue के कई इंटरनेशनल एडिशन के कवर शूट्स में दिखाई दी. बता दें कि वो Estée Lauder की ब्रैंड एम्बेसडर भी हैं.
वहीं बात करें केंडल की नेटवर्थ की तो उनकी सालाना इनकम 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर है. वहीं फोर्ब्स की मानें तो केंडल साल 2017 में सबसे ज्यादा भुगतान की जाने वाली मॉडल रही हैं.
बता दें कि केंडल का नाम साल 2014 को पीपुल मैगज़ीन के 50 सबसे खूबसूरत लोगों की लिस्ट में शामिल हो चुका है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -