Martha Stewart ने कायम की मिसाल, 81 की उम्र में बनीं सबसे उम्रदराज स्विमसूट कवर मॉडल, जानिए फिटनेस सीक्रेट
मार्था स्टीवर्ट एक बिजनेसवुमन है जो अमेरिका की रहने वाली हैं. जिन्होंने 81 साल की उम्र में अपना नाम सबसे उम्रदराज स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड स्विमसूट कवर मॉडल के तौर पर दर्ज कराया है. इसपर ईटाइम्स से बात करते हुए मार्था ने कहा कि इस उम्र में कवर पर होना एक चुनौती थी और मुझे लगता है कि मैं ये चुनौती पूरी भी कर चुकी हूं...”
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअपनी फिटनेस रूटीन के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि, मैंने खुद को कभी भूखा नहीं रखा, लेकिन ये सच है कि पिछले कुछ महीनों में कोई रोटी या पास्ता भी नहीं खाया…मेरी फिटनेस का राज अच्छा सोना और वर्कआउट करना भी है...”
बता दें कि मार्था स्टीवर्ट का जन्म साल 1941 में हुआ था. 81 साल की उम्र में उन्होंने एक लेखक, खाद्य विशेषज्ञ, मॉडल, स्टॉकब्रोकर, टेलीविज़न हस्ती के रूप में अपनी पहचान बनाई है. इन सब चीजों के अलावा मार्था एक बेहतरीन वेडिंग प्लानर भी हैं.
एक राइटर के तौर मार्था कुकिंग, गार्डनिंग और होम डेकोर जैसी चीजों पर कई किताबें लिखी चुकी हैं. इसके अलावा उनकी वेबसाइट marthastewart.com ने उन्हें अमेरिका की पहली सेल्फ मेड महिला अरबपति होने का दावा किया है.
वहीं इससे पहले स्टीवर्ट ने साल 1993 में मार्था स्टीवर्ट लिविंग नाम से एक टीवी शो भी लॉन्च किया था. जो एक बड़ा हिट था. इस शो ने कई Emmy Awards भी जीते. इसका आखिरी एपिसोड 2004 में प्रसारित किया गया था.
इसके अलावा उन्होंने मार्था स्टीवर्ट लिविंग नाम से एक मैगजीन भी शुरू की थी जो उनके स्टारडम के लिए उम्दा स्टेज साबित हुई. ये मैगजीन साल 1990 से शुरू होकर मई 2022 में बंद हुई है. हालांकि अपनी उपलब्धियों के अलावा स्टीवर्ट विवादों और कानूनी परेशानियों का भी हिस्सा रही हैं. उनको न्याय के रास्ते में बाधा डालने, गलत जानकारी देने जैसे कई आरोप लगे है. साल 2004 में दोषी ठहराए जाने के बाद उन्हें संघीय सुधार सुविधा में पांच महीने की सेवा करनी पड़ी थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -