Miss Universe 2023 Final Live: जानिए कौन हैं दिविता राय...जो मिस यूनिवर्स 2023 में इंडिया को कर रही हैं रिप्रजेंट
हरनाज संधू के बाद साल 2023 के लिए मैंगलोर की दिविता राय भारत को मिस यूनिवर्स इवेंट में रिप्रजेंट कर रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिविता की कई तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं. जिसमें वो ‘सोने की चिड़िया’ बनीं काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं.
25 साल की दिविता ने मुंबई के सर JJ कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से पढ़ाई की है. जो आर्किटेक्ट होने के साथ-साथ एक मॉडल भी हैं.
इसके अलावा दिविता राय को बैडमिंटन और बास्केटबॉल खेलना भी काफी पसंद है. साथ ही उनका म्यूजिक में भी काफी इंटरेस्ट है.
दिविता के पिता इंडियन ऑयल में काम करते हैं. यही वजह है कि पिता के साथ कई शहरों में रह चुकी हैं.
बता दें कि दिविता राय पिछले साल अगस्त में लिवा मिस दिवा यूनिवर्स 2022 बनी थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -