Most Expensive Wedding: ये है देश की सबसे महंगी शादी, दुल्हन ने पहनी थी 17 करोड़ की साड़ी, 90 करोड़ के गहने, पानी की तरह बहाए गए थे 500 करोड़
कर्नाटक के पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी ने अपनी बेटी ब्राह्मणी की शादी में पानी की तरह पैसा बहाया था और ये शादी भारत की सबसे महंगी शादियों में एक है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App6 नवंबर 2016 को जर्नादन रेड्डी की बेटी ब्राह्मणी की शादी हैदराबाद के बिजनेसमैन विक्रम देव रेड्डी के बेटे राजीव रेड्डी से हुई थी . इस रॉयल शादी के फंक्शन 5 दिनों तक चले थे जिसमें 50 हजार मेहमानों ने शिरकत की थी.
जर्नादन रेड्डी ने अपनी इकलौती बेटी की शादी में खूब शान-ओ-शौकत दिखाई थी. उन्होंने मेहमानों के ठहरने के लिए बेंगलुरू के फाइव और थ्री स्टार होटलों में 1500 कमरे बुक कराए गए थे.
मेल ऑनलाइन नाम की एक ब्रिटिश न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक ब्राह्मणी रेड्डी का वेडिंग आउटफिट भी काफी महंगा था. ब्राह्मणी ने अपनी शादी में रेड कलर की कांजीवरम साड़ी पहनी थी जिसकी कीमत 17 करोड़ रुपये बताई गई. रिपोर्ट के मुताबिक साड़ी पर सोने के तारों से काम किया गया था और इसे फेमस फैशन डिजाइनर नीता लुल्ला ने डिजाइन किया था.
ब्राह्मणी ने अपनी शादी में डायमंड का चोकर नेकलेस पहना था जिसकी कीमत 25 करोड़ बताई गई. वहीं उन्होंने अपने ब्राइडल लुक को कंप्लीट करने के लिए पंचडला और मांग टीका भी पहना था. अपने बालों की चोटी में भी उन्होंने हीरों की ज्वैलरी लगाई थी. कुल मिलाकर ब्राह्मणी की ब्राइडल ज्वैलरी की कीमत 90 करोड़ रुपये थी. इतना ही नहीं दुल्हन के मेकअप पर भी 30 लाख से ज्यादा का खर्चा हुआ था.
जर्नादन रेड्डी ने बेटी की शादी में आने वाले मेहमानों की खूब आवभगत की थी. मेहमानों को वेन्यू के अंदर ले जाने के लिए 40 शाही बैलगाड़ियां तैनात की गई थी. वहीं मेहमानों को लाने के लिए 2 हजार टैक्सी और 15 हेलिकॉप्टर भी लगाए गए थे.
जर्नादन रेड्डी ने बेटी की शादी आए मेहमानो के लिए खास शाही थाली तैयार करवाई थी जिसमें 16 तरह की बेहद स्वादिष्ट मिठाईयां सर्व की गई थी. इस खाली का खर्चा 3 हजार रुपये बताया जाता है.
जर्नादन रेड्डी की बेटी की शादी के वेन्यू के लिए बॉलीवुड के आर्ट डायरेक्टर्स ने विजयनगर स्टाइल के मंदिरों के सेट तैयार किये थे. वहीं डायनिंग एरिया को बेल्लारी गांव जैसा लुक दिया गया था.
हालांकि कर्नाटक बीजेपी में मंत्री रह चुके जर्नादन रेड्डी को बेटी की शादी में बेतहाशा पैसा खर्च करने पर काफी विरोध का सामना भी करना पड़ा था. तमाम दलों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -