एक्सप्लोरर
18 साल तक 'रोडीज' के होस्ट बनकर इस एक्टर ने करोड़ों कमाए, आज है हर किसी का फेवरेट स्टार, पहचाना क्या?
Rannvijay Singh Birthday Special: एक ऐसा शख्स जिसने एक्टर, टीवी पर्सनैलिटी और वीजे के तौर पर नाम बनाया. एमटीवी के शो रोडीज से अपनी खास पहचान बनाने वाले रणविजय सिंह आज युवाओं के आइकॉन बन चुके हैं.
![Rannvijay Singh Birthday Special: एक ऐसा शख्स जिसने एक्टर, टीवी पर्सनैलिटी और वीजे के तौर पर नाम बनाया. एमटीवी के शो रोडीज से अपनी खास पहचान बनाने वाले रणविजय सिंह आज युवाओं के आइकॉन बन चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/15/89572c6dda0f69e0920eed2a7869c9091710501709862950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बतौर वीजे करियर शुरू करने वाले रणविजय सिंह को देशभर में 'रोडीज' से पहचान मिली थी. रणविजय सिंह इस साल अपना 41वां बर्थडे मना रहे हैं. फैंस हमेशा उनके बारे में हर बात जानना चाहते हैं.
1/7
![16 मार्च 1983 को जालंधर में रणविजय सिंह का जन्म पंजाबी परिवार में हुआ. रणविजय के पिता आर्मी ऑफिसर थे और वो अपने पिता की तरह आर्मी जॉइन करना चाहते थे.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
16 मार्च 1983 को जालंधर में रणविजय सिंह का जन्म पंजाबी परिवार में हुआ. रणविजय के पिता आर्मी ऑफिसर थे और वो अपने पिता की तरह आर्मी जॉइन करना चाहते थे.
2/7
![रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणविजय ने आर्मी के लिए रिटेन और मेडिकल पास कर लिया था लेकिन जॉइनिंग से पहले वो दोस्त के कहने पर एमटीवी रोडीज के ऑडिशन में चले गए थे. आर्मी में जाने की तैयारी करने के दौरान रणविजय वीजे के तौर पर भी काम करते थे और छोटे-मोटे शोज को होस्ट किया करते थे.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणविजय ने आर्मी के लिए रिटेन और मेडिकल पास कर लिया था लेकिन जॉइनिंग से पहले वो दोस्त के कहने पर एमटीवी रोडीज के ऑडिशन में चले गए थे. आर्मी में जाने की तैयारी करने के दौरान रणविजय वीजे के तौर पर भी काम करते थे और छोटे-मोटे शोज को होस्ट किया करते थे.
3/7
![रणविजय ने रोडीज के ऑडिशन को क्लियर किया और उसके बाद वो रोडीज के विनर भी बन गए. अब रणविजय का करियर ही बदल चुका था. लगभग 18 सालों तक रणविजय इस शो से जुड़े रहे. कभी होस्ट बनकर तो कभी जज बनकर हर किसी के दिल में छा गए थे.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
रणविजय ने रोडीज के ऑडिशन को क्लियर किया और उसके बाद वो रोडीज के विनर भी बन गए. अब रणविजय का करियर ही बदल चुका था. लगभग 18 सालों तक रणविजय इस शो से जुड़े रहे. कभी होस्ट बनकर तो कभी जज बनकर हर किसी के दिल में छा गए थे.
4/7
![सलमान खान की फिल्म लंदन ड्रीम्स (2009) में रणविजय पहली किसी फिल्म में बार नजर आए थे. इसके अलावा उन्होंने पंजाबी फिल्मों 'धरती', 'साडी लव स्टोरी', 'टौर मित्रां दी' में काम किया है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
सलमान खान की फिल्म लंदन ड्रीम्स (2009) में रणविजय पहली किसी फिल्म में बार नजर आए थे. इसके अलावा उन्होंने पंजाबी फिल्मों 'धरती', 'साडी लव स्टोरी', 'टौर मित्रां दी' में काम किया है.
5/7
![ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रणविजय ने रोडीज छोड़ने के बारे मे कहा, 'मैं पहले दिन से रोडीज का हिस्सा रहा. मैं ऐसा आदमी हूं जिने 18 साल रोडीज को दिए. मैंने ना सिर्फ रोडीज बल्कि और भी शोज में काम किया. कोविड की पाबंदियों, डेट शिफ्टिंग, कुछ कमिटमेंट, साउथ अफ्रीका में शूटिंग जैसी चीजों के कारण मुझे शो छोड़ना पड़ा.'](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रणविजय ने रोडीज छोड़ने के बारे मे कहा, 'मैं पहले दिन से रोडीज का हिस्सा रहा. मैं ऐसा आदमी हूं जिने 18 साल रोडीज को दिए. मैंने ना सिर्फ रोडीज बल्कि और भी शोज में काम किया. कोविड की पाबंदियों, डेट शिफ्टिंग, कुछ कमिटमेंट, साउथ अफ्रीका में शूटिंग जैसी चीजों के कारण मुझे शो छोड़ना पड़ा.'
6/7
![रणविजय ने इंटरव्यू में बताया था कि आगे मौका मिला तो वो सोचेंगे लेकिन कभी-कभी कुछ जरूरी चीजों को किसी दूसरी वजहों से छोड़ना पड़ता है. रणविजय कुछ पंजाबी प्रोजेक्ट्स पर फिलहाल काम कर रहे हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
रणविजय ने इंटरव्यू में बताया था कि आगे मौका मिला तो वो सोचेंगे लेकिन कभी-कभी कुछ जरूरी चीजों को किसी दूसरी वजहों से छोड़ना पड़ता है. रणविजय कुछ पंजाबी प्रोजेक्ट्स पर फिलहाल काम कर रहे हैं.
7/7
![साल 2014 में रणविजय सिंह ने प्रियंका वोहरा से शादी की. रणविजय और प्रियंका एक बेटी और एक बेटे के माता-पिता हैं. पिछली बार रणविजय को नेटफ्लिक्स के शो 'मिस मैच्ड' में देखा गया.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साल 2014 में रणविजय सिंह ने प्रियंका वोहरा से शादी की. रणविजय और प्रियंका एक बेटी और एक बेटे के माता-पिता हैं. पिछली बार रणविजय को नेटफ्लिक्स के शो 'मिस मैच्ड' में देखा गया.
Published at : 15 Mar 2024 05:53 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
क्रिकेट
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion