18 साल तक 'रोडीज' के होस्ट बनकर इस एक्टर ने करोड़ों कमाए, आज है हर किसी का फेवरेट स्टार, पहचाना क्या?
16 मार्च 1983 को जालंधर में रणविजय सिंह का जन्म पंजाबी परिवार में हुआ. रणविजय के पिता आर्मी ऑफिसर थे और वो अपने पिता की तरह आर्मी जॉइन करना चाहते थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिपोर्ट्स के मुताबिक, रणविजय ने आर्मी के लिए रिटेन और मेडिकल पास कर लिया था लेकिन जॉइनिंग से पहले वो दोस्त के कहने पर एमटीवी रोडीज के ऑडिशन में चले गए थे. आर्मी में जाने की तैयारी करने के दौरान रणविजय वीजे के तौर पर भी काम करते थे और छोटे-मोटे शोज को होस्ट किया करते थे.
रणविजय ने रोडीज के ऑडिशन को क्लियर किया और उसके बाद वो रोडीज के विनर भी बन गए. अब रणविजय का करियर ही बदल चुका था. लगभग 18 सालों तक रणविजय इस शो से जुड़े रहे. कभी होस्ट बनकर तो कभी जज बनकर हर किसी के दिल में छा गए थे.
सलमान खान की फिल्म लंदन ड्रीम्स (2009) में रणविजय पहली किसी फिल्म में बार नजर आए थे. इसके अलावा उन्होंने पंजाबी फिल्मों 'धरती', 'साडी लव स्टोरी', 'टौर मित्रां दी' में काम किया है.
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रणविजय ने रोडीज छोड़ने के बारे मे कहा, 'मैं पहले दिन से रोडीज का हिस्सा रहा. मैं ऐसा आदमी हूं जिने 18 साल रोडीज को दिए. मैंने ना सिर्फ रोडीज बल्कि और भी शोज में काम किया. कोविड की पाबंदियों, डेट शिफ्टिंग, कुछ कमिटमेंट, साउथ अफ्रीका में शूटिंग जैसी चीजों के कारण मुझे शो छोड़ना पड़ा.'
रणविजय ने इंटरव्यू में बताया था कि आगे मौका मिला तो वो सोचेंगे लेकिन कभी-कभी कुछ जरूरी चीजों को किसी दूसरी वजहों से छोड़ना पड़ता है. रणविजय कुछ पंजाबी प्रोजेक्ट्स पर फिलहाल काम कर रहे हैं.
साल 2014 में रणविजय सिंह ने प्रियंका वोहरा से शादी की. रणविजय और प्रियंका एक बेटी और एक बेटे के माता-पिता हैं. पिछली बार रणविजय को नेटफ्लिक्स के शो 'मिस मैच्ड' में देखा गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -