एक्सप्लोरर
अंबानी फैमिली ने बेटी ईशा के जुड़वा बच्चों को तोहफे में दी ये चीज, Inside Photos देख फटी रह जाएंगी आंखे
मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अब दो बच्चों की मां बन चुकी हैं और 19 नवंबर 2022 को उन्होंने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. अंबानी परिवार ने दोनों बच्चों को कस्टमाइज अलमारी गिफ्ट की.
![मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अब दो बच्चों की मां बन चुकी हैं और 19 नवंबर 2022 को उन्होंने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. अंबानी परिवार ने दोनों बच्चों को कस्टमाइज अलमारी गिफ्ट की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/11/5f51337e4f50ccaa4fdc4f81b25418ad1678545643429654_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अंबानी फैमिली ने इशा अंबानी के जुड़वा बच्चों को गिफ्ट की कस्टमाइज्ड अलमारी (Photo- Instagram)
1/6
![ईशा अंबानी और आनंद पिरामल को दो जुड़वा बच्चों का आशीर्वाद मिला और आपको बता दें कि वह दोनों ही बच्चे अब दोनों ही परिवारों के आंखों के तारे बन चुके हैं. ईशा ने एक बेटा और एक बेटी को जन्म दिया. (Photo- Instagram)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/11/85f76f199f5ec8c4d5085a4416ae9525a062c.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ईशा अंबानी और आनंद पिरामल को दो जुड़वा बच्चों का आशीर्वाद मिला और आपको बता दें कि वह दोनों ही बच्चे अब दोनों ही परिवारों के आंखों के तारे बन चुके हैं. ईशा ने एक बेटा और एक बेटी को जन्म दिया. (Photo- Instagram)
2/6
![बेटी का नाम आदिया रखा गया तो वही बेटे का नाम कृष्णा रखा गया. लेकिन इसी बीच अंबानी परिवार ने अपने छोटे छोटे बच्चों को कस्टमाइज अलमारी गिफ्ट में की है जिसकी वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. (Photo- Instagram)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/11/2b6f17d929c62ad0e9ce2756b3757b7e0245c.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बेटी का नाम आदिया रखा गया तो वही बेटे का नाम कृष्णा रखा गया. लेकिन इसी बीच अंबानी परिवार ने अपने छोटे छोटे बच्चों को कस्टमाइज अलमारी गिफ्ट में की है जिसकी वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. (Photo- Instagram)
3/6
![गिफ्ट्स टेल ऑल नामक एक कंपनी ने बहुत ही खूबसूरती से कस्टमाइज अलमारी बनाई है जिसमें काफी खूबसूरत तरीके से डिटेलिंग भी हो रखी है. बाहर की तरफ एक वॉलपेपर लगा हुआ है जिसमें हवा में उड़ते हुए कुछ गरम गुब्बारे और वहीं पर प्लेन भी देखे जा सकते हैं. (Photo- Instagram)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/11/b3f102df867203763d27aed71d2d291c2c928.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गिफ्ट्स टेल ऑल नामक एक कंपनी ने बहुत ही खूबसूरती से कस्टमाइज अलमारी बनाई है जिसमें काफी खूबसूरत तरीके से डिटेलिंग भी हो रखी है. बाहर की तरफ एक वॉलपेपर लगा हुआ है जिसमें हवा में उड़ते हुए कुछ गरम गुब्बारे और वहीं पर प्लेन भी देखे जा सकते हैं. (Photo- Instagram)
4/6
![बता दें कि कृष्णा और आदिया की यह है कस्टमाइज्ड अलमारी 5 फीट की बनाई गई है और तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि इस अलमारी में चार छोटे दराज और दो बड़े दराज नजर आ रहे हैं. इन दराजों में छोटी-छोटी चीजें भी रखी हुई है. (Photo- Instagram)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/11/b9c24681e01951b79b215e1165874b28d4411.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि कृष्णा और आदिया की यह है कस्टमाइज्ड अलमारी 5 फीट की बनाई गई है और तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि इस अलमारी में चार छोटे दराज और दो बड़े दराज नजर आ रहे हैं. इन दराजों में छोटी-छोटी चीजें भी रखी हुई है. (Photo- Instagram)
5/6
![इतना ही नहीं आदिया और कृष्णा की यह अलमारी कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स से भरी पड़ी है. जिसमें रेडीमेड फूल भी देखे जा सकते हैं. छोटा सा टेडी भी देखा जा सकता है. तस्वीरों में दो कस्टमाइज्ड बॉक्स भी है जिस पर आदिया शक्ति और कृष्णा भी लिखा हुआ नजर आ रहा है. (Photo- Instagram)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/11/914c654f38e9e9165b03c612899d72cb7d775.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इतना ही नहीं आदिया और कृष्णा की यह अलमारी कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स से भरी पड़ी है. जिसमें रेडीमेड फूल भी देखे जा सकते हैं. छोटा सा टेडी भी देखा जा सकता है. तस्वीरों में दो कस्टमाइज्ड बॉक्स भी है जिस पर आदिया शक्ति और कृष्णा भी लिखा हुआ नजर आ रहा है. (Photo- Instagram)
6/6
![इसी के साथ-साथ आपको बता दें कि ईशा अंबानी के इन दो जुड़वा बच्चों के नाना नानी यानी कि मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपने करुणा सिंधु घर और एंटीलिया में दो नर्सरी की व्यवस्था भी करवा दी है. (Photo- Instagram)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/11/b93abee516d923d32bf3267a7eb4f7b1e83e2.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसी के साथ-साथ आपको बता दें कि ईशा अंबानी के इन दो जुड़वा बच्चों के नाना नानी यानी कि मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपने करुणा सिंधु घर और एंटीलिया में दो नर्सरी की व्यवस्था भी करवा दी है. (Photo- Instagram)
Published at : 11 Mar 2023 09:46 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)