Mukesh Ambani Expensive Things: 100 करोड़ के घर से लेकर 650 करोड़ की टॉय कंपनी तक, ये है मुकेश अंबानी की सबसे महंगी चीजें
एंटीलिया – सबसे पहले बात करते हैं मुकेश अंबनी के घर की. जिसका नाम ‘एंटीलिया’ है. ‘GQ इंडिया’ की रिपोर्ट्स के अनुसार अंबानी के इस आलीशान घर की कीमत 1 बिलियन से भी ज्यादा है. जिसमें थिएटर, स्पा, मंदिर जैसी अनेकों सुख-सुविधाएं मौजूद हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुंबई इंडियंस टीम – इसके अलावा मुकेश अंबानी और नीता अंबानी आईपीएल की ‘मुंबई इंडियंस’ के भी मालिक हैं. इस टीम को कपल ने करीब 748 करोड़ रुपए में खरीदा था. बता दें कि ये टीम आईपीएल मैच की पांच ट्रॉफी जीत चुकी है.
न्यूयॉर्क का मैंडरिन ओरिएंटल होटल - क्रिकेट टीम के अलावा मुकेश अंबानी न्यूयॉर्क के इस आलीशान होटल के भी मालिक है. खबरों की मानें तो उनकी कंपनी इस होटल के 73.37 फीसदी के अधिग्रहण के लिए तरीब 98 मिलियन डॉलर खर्च करेगी. जो भारतीय रुपयों के हिसाब से 729 करोड़ रुपए है.
हैम्लेज टॉय कंपनी - टॉय बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी ‘हैम्लेज’ भी मुकेश अंबानी की ही है. खबरों की मानें तो इस कंपनी को अंबानी ने करीब 650 करोड़ रुपए में खरीदा था. इस कंपनी के पूरी दुनिया में 160 स्टोर्स मौजूग हैं.
स्टोक पार्क – ब्रिटेन के फेमस स्टोर पार्क को मुकेश अंबानी ने कुछ वक्त पहले ही खरीदा था. इसे खरीदने के लिए अंबानी ने करीब 57 पाउंड यानी 592 करोड़ रुपए खर्च किए हथे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -