Isha Ambani Twins First Photos: किस पर गए हैं मुकेश अंबानी के नाती-नातिन? मुंबई आते ही दिखी ईशा अंबानी के बेबी की झलक
भारत के सबसे सफल बिजनेस मैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने हाल ही में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. ऐसे में शनिवार को ईशा मुंबई वापस लौट आई हैं. अंबानी फैमिली ने एयरपोर्ट पर बेटी ईशा और अन्य सदस्यों का जोरदार वेलकम किया है. इस दौरान ईशा के जुड़वा बेटे और बेटी की पहली झलक भी सामने आई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि ईशा अंबानी अपने हसबैंड आनंद पीरामिल और फैमिली के साथ नजर आ रही हैं.
इस दौरान लॉस एंजलिस से वापसी लौटीं ईशा अंबानी के जुड़वा बच्चों के चेहरे की पहली झलक भी आपको देखने को मिलेगी.
ऐसे में हर तरफ ये बज बन गया है कि आखिर मुकेश अंबानी के ये नाति-नातिन किस पर गए हैं.
इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर ईशा अंबानी की घर वापसी और उनके जुड़वा बच्चों की ये क्यूट लेटेस्ट तस्वीरें काफी छा रही हैं.
बीते 19 नवंबर को ईशा ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है, जिनके नाम कृष्णा आनंद पीरामल और आदिया आनंद पीरामल हैं.
पूरे एक महीने के अंतराल के बाद घर वापसी पर अंबानी फैमिली के जरिए ईशा, आनंद और बच्चों के वेलकम के लिए भव्य तैयारियां की गईं.
इन तस्वीरों से आप से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मां बनने के बाद घर लौटीं बेटी ईशा अंबानी और अपने नाति-नातिन का वेलकल मुकेश अंबानी ने किस तरह से किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -