मुकेश अंबानी के बच्चों की स्कूल पॉकेट मनी सुन अपने कानों पर नहीं होगा यकीन, नीता अंबानी ने किया था खुलासा
इस बात की गवाह है मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बच्चों की स्कूल पॉकेट मनी जो इतनी कम होती थी कि पढ़कर आपको भी यकीन नहीं होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआप सोच रहे होंगे कि देश के सबसे अमीर बिजनेस के बच्चों को पॉकेट मनी की क्या जरूरत. पर ऐसा बिल्कुल नहीं है आईडीवा को दिए एक इंटरव्यू में नीता अंबानी ने बताया था कि वो रोज़ अपने बच्चों की 5 रुपए की पॉकेट मनी देकर स्कूल भेजती थीं.
ये पढ़कर आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ होगा, पर ये सच है. नीता अंबानी चाहती थीं कि उनके बच्चे पैसों की वैल्यू को समझें इसलिए वो पॉकेट मनी में रोज़ सिर्फ 5 रुपए देती थीं.
इंटरव्यू के दौरान नीता अंबानी ने एक फनी किस्सा भी बताया जब एक उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी उनके बैडरूम में आए और मम्मी-पापा से 5 रुपए की जगह 10 रुपए की डिमांड की.
नीता ने बताया, 'अनंत हमारे कमरे में आया 10 रुपए की डिमांड करने लगा. जब मैंने पूछा कि ऐसा क्यों तो उसने बतया कि स्कूल में जब भी वो अपनी जेब से 5 रुपए निकालता है तो बच्चे उस पर हंसते हैं और कहते हैं कि तू अंबानी है या भिखारी. अनंत की बातें सुनकर हम दोनों बहुत हंसे थे.'
इस इंटरव्यू में नीता अंबानी ने ये भी बताया था कि घर का स्टाफ उन्हें मैम या मिसेज अंबानी नहीं बल्कि भाभी कहकर बुलाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -