स्वर्ग से सुंदर! मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया की इनसाइड तस्वीरें देख आप भी यही कहेंगे
मुकेश और नीता अंबानी का घर एंटीलिया देश के सबसे ज्यादा चर्चित घरों में शुमार है. दक्षिण मुंबई में मौजूद एंटीलिया को एक मशहूर अमेरिकन आर्किटेक्चर फर्म ने तैयार किया था. इसे दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा कीमती रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी भी कहा जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअंबानी परिवार का घर एंटीलिया दुनिया की सबसे ऊंची सिंगल फैमिली बिल्डिंग है. 27 फ्लोर के एंटीलिया में हर फ्लोर एक्स्ट्रा हाइट पर रखा गया है. जो इस इमारत को किसी 60 मंजिला इमारत के बराबर ऊंचा बनाता है.
एंटीलिया सिर्फ देखने में ही ग्रैंड और स्पेशल नहीं है बल्कि इसकी कई अहम खासियतें हैं. ये इमारत 8 रिक्टर स्केल तक का भूकंप झेल सकती है. एंटीलिया के अंदर तीन हैलीपैड भी बनाए गए हैं.
लग्जरी की बात करें तो एंटीलिया के अंदर एक थिएटर, 80 गेस्ट्स के लिए स्पेस और एक स्पा, गैराज और 168 वाहनों के लिए पार्किंग की भी फैसिलिटी है. एंटीलिया की ग्रैंड एंटरेंस कई मौकों पर दिखाई दी है. जोकि ना सिर्फ बेहद विशाल है बल्कि खूबसूरती से सजाई गई है.
एंटीलिया में अंबानी परिवार का मीटिंग एरिया बेहद खास स्पेस है तो इसे तैयार भी कुछ उसी तरीके से किया गया है. इसे डार्क वुडन फ्लोरिंग और वॉर्म लाइटिंग के साथ स्पेशल लुक दिया गया है.
ईशा अंबानी अपने पति के साथ वरली में रहती हैं लेकिन वो कई मौकों पर अपने घर एंटीलिया में आती रहती हैं. एक तस्वीर में ईशा अंबानी के कमरा दिखाई दे रहा है. बेहद सूदिंग कलर पैटर्न के साथ इसे खूबसूरती से सजाया गया है. बड़ी पेंटिंग्स और एकस्ट्रा लग्जरी फर्नीचर कमरे में दिखाई दे रहे हैं.
एंटीलिया की ऊंचाई से इस घर के अंदर रहने वालों के लिए समंदर का खूबसूरत नजारा एक आम बात है. एंटीलिया के लिविंग रूम से तो ये व्यू कुछ ज्यादा ही खास है. लिविंग रूम को कुछ इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि यहां नेचुरल लाइट बेहद अच्छा लुक देती है.
घर के अंदर स्पेशल मौकों पर सेलिब्रेशन के लिए एक अलग से हॉल है. जो कई मौकों पर तस्वीरों में देखा जा चुका है. इस हॉल में सैकड़ों गेस्ट्स के लिए पर्याप्त व्यवस्था है और इसे बेहद खूबसूरती के साथ सजाया गया है.
नीता अंबानी ने अपने इस आलीशान महल में एक बहुत ही भव्य मंदिर भी बनाया हुआ है. जो देखने में बहुत ही सुंदर है.
बताते चलें कि नीता और मुकेश के छोटे बेटे अनंत अंबानी बहुत जल्द राधिका मर्चेंट संग शादी करने वाला हैं. फिलहाल कपल अपने दूसरे प्री वेडिंग फंक्शन में बिजी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -