Radhika Merchant Mehendi Pics: मुकेश अंबानी की ‘बहूरानी’ ने मेहंदी लुक से लूटी लाइमलाइट, फ्यूशिया पिंक लहंगे में लगीं बेहद सुंदर
दुनिया के रईस बिजनेसमैन में से एक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के परिवार में जल्द ही शहनाई गूंजने वाली है. उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड के साथ शादी करने वाले हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल ही में, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने धूमधाम से सगाई की थी. उनकी सगाई सेरेमनी में बॉलीवुड सितारों का मेला लग गया था.
अब राधिका मर्चेंट की मेहंदी की तस्वीरों से पूरा सोशल मीडिया भर गया है. अपनी मेहंदी सेरेमनी में राधिका बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
प्री-इंगेजमेंट मेहंदी सेरेमनी में राधिका मर्चेंट ने फ्यूशिया पिंक कलर का लहंगा पहना था. अबू जानी और संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किए गए लहंगे को ऑरेंज, ब्लू और गोल्ड के साथ कंट्रास्ट लुक दिया गया.
राधिका मर्चेंट ने अपने लुक को पोल्की चोकर नेकलेस, एमराल्ड गोल्ड लॉन्ग नेकलेस, मांगटीका और इयररिंग्स से पूरा किया था. उन्होंने अपने बालों को फिश टेल में बांध दिया था और इसे ओर्नामेंटल व्हाइट फ्लोवर्स से सजाया था.
राधिका मर्चेंट ने मेकअप को मिनिमल रखा था. उन्होंने पिंक लिप शेड और बिंदी से अपनी खूबसूरती में चार-चांद लगाया था.
राधिका मर्चेंट हमेशा अपने फैशन स्टेटमेंट के लिए जानी-जाती हैं और उन्होंने यकीनन अपने मेहंदी लुक से फैंस का दिल जीत लिया है.
बता दें कि, राधिका मर्चेंट इंडिया के बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं. वीरेन ‘एनकोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड’ के सीईओ और वाइस चेयरमैन हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -