एक्सप्लोरर
Nita Ambani Expensive Hobby: दुनिया की सबसे महंगी चाय से दिन की शुरुआत करती हैं नीता अंबानी, कीमत जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
Nita Ambani Expensive Hobby: मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी लग्जरी लाइफ स्टाइल की मालकिन हैं. लेकिन आज हम आपको उनके एक ऐसे शौक के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसे जान आप दंग रह जाएंगे.
![Nita Ambani Expensive Hobby: मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी लग्जरी लाइफ स्टाइल की मालकिन हैं. लेकिन आज हम आपको उनके एक ऐसे शौक के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसे जान आप दंग रह जाएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/05/80782f428cdc0897e89017a6e722fd8f1701769321735276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जानिए नीता अंबानी की मॉर्निंग टी की कीमत
1/6
![नीता अंबानी अपने लग्जरी लाइफ स्टाइल के साथ फैशन सेंस और खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं. ट्रेडिशनल हो या मॉडर्न नीता अंबानी अपने लुक से हर फंक्शन में लाइमलाइट चुरा लेती हैं. लेकिन आज हम आपको उनकी जिस राज के बारे में बताने जा रहे हैं. उसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे....](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/05/a05d4e1ab3c78111b945a274bfd3f32a83639.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नीता अंबानी अपने लग्जरी लाइफ स्टाइल के साथ फैशन सेंस और खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं. ट्रेडिशनल हो या मॉडर्न नीता अंबानी अपने लुक से हर फंक्शन में लाइमलाइट चुरा लेती हैं. लेकिन आज हम आपको उनकी जिस राज के बारे में बताने जा रहे हैं. उसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे....
2/6
![बहुत कम लोग जानते हैं कि देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की पत्नी अपने दिन की शुरुआत आम आदमी की तरह चाय पीकर ही करती है. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जिस कप में वो चाय पीती हैं उसकी कीमत लाखों रुपए में है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/05/4a6ba010d957c6991fec98c3c9f48e41fd140.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बहुत कम लोग जानते हैं कि देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की पत्नी अपने दिन की शुरुआत आम आदमी की तरह चाय पीकर ही करती है. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जिस कप में वो चाय पीती हैं उसकी कीमत लाखों रुपए में है.
3/6
![जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा. नीता अंबानी 3 लाख रुपए की कीमत वाले कप में चाय पीकर अपना दिन शुरू करती हैं. चलिए जानते हैं आखिरी इस कप में ऐसा क्या खास बात है, जो इसकी कीमत लाखों में है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/05/3bbd369d723128c610ef2b7e43d200de8efdb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा. नीता अंबानी 3 लाख रुपए की कीमत वाले कप में चाय पीकर अपना दिन शुरू करती हैं. चलिए जानते हैं आखिरी इस कप में ऐसा क्या खास बात है, जो इसकी कीमत लाखों में है.
4/6
![दरअसल अपने इस नवाबी शौक का खुलासा खुद नीता अंबानी ने ही एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया था कि, वो सुबह जापान के सबसे पुराने क्रॉकरी ब्रांड नोरिटेक के कप में चाय पीती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/05/858d9e1d1c7d3b39ae723cb680b224119ef52.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल अपने इस नवाबी शौक का खुलासा खुद नीता अंबानी ने ही एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया था कि, वो सुबह जापान के सबसे पुराने क्रॉकरी ब्रांड नोरिटेक के कप में चाय पीती हैं.
5/6
![इस क्रॉकरी की खासियत ये है कि इसमें गोल्ड का बॉर्डर है और इसके 50 पीस के सेट की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए है. इसके हिसाब से इसके सिर्फ एक कप की कीमत 3 लाख रुपए हुई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/05/07357005a8d2d5d0453c108718362cca87a5f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस क्रॉकरी की खासियत ये है कि इसमें गोल्ड का बॉर्डर है और इसके 50 पीस के सेट की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए है. इसके हिसाब से इसके सिर्फ एक कप की कीमत 3 लाख रुपए हुई.
6/6
![बता दें कि नीता अंबानी मुकेश अंबानी की पत्नी होने के बावजूद बिजनेस वुमन के तौर पर अपनी एक दमदार पहचान रखती हैं. उनका जन्म मुंबई में हुआ था और उन्होंने अपने ग्रेजुएशन कॉमर्स में पूरी की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/05/ea33c7b1f567526c44bac1c76a308f707eb49.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि नीता अंबानी मुकेश अंबानी की पत्नी होने के बावजूद बिजनेस वुमन के तौर पर अपनी एक दमदार पहचान रखती हैं. उनका जन्म मुंबई में हुआ था और उन्होंने अपने ग्रेजुएशन कॉमर्स में पूरी की है.
Published at : 05 Dec 2023 03:13 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)