एक्सप्लोरर
टीचिंग छोड़ शुरू किया था कुकिंग चैनल, आज चूल्हा-चौका कर बनीं भारत की सबसे अमीर महिला यूट्यूबर, जानें नेटवर्थ
Nisha Madhulika Net Worth:यूट्यूब की दुनिया से आज हम आपके लिए एक महिला की सक्सेस स्टोरी लेकर आए हैं. जो कभी टीचर हुआ करती थी. लेकिन अपने कुकिंग चैनल के जरिए वो भारत की सबसे अमीर यूट्यूबर बन गई हैं.
![Nisha Madhulika Net Worth:यूट्यूब की दुनिया से आज हम आपके लिए एक महिला की सक्सेस स्टोरी लेकर आए हैं. जो कभी टीचर हुआ करती थी. लेकिन अपने कुकिंग चैनल के जरिए वो भारत की सबसे अमीर यूट्यूबर बन गई हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/07/d82731ec5ca51d5a27fb167750ff94961730974273021276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आज हम एक ऐसी महिला की बात करने जा रहे हैं. जो कभी टीचर हुआ करती थी, लेकिन आज उन्होंने यूट्यूब के जरिए वो मुकाम हासिल कर लिया. जिसे पाने का सपना हर आम इंसान देखता है. चलिए जानते हैं ये कौन हैं और क्या करती हैं.
1/7
![दरअसल हम बात कर रहे हैं फेमस यूट्यूबर निशा मधुलिका की. जिन्होंने अपनी कुकिंग टिप्स के जरिए आज करोड़ों की संपत्ति हासिल कर ली है. 65 साल की निशा मधुलिका आज सोशल मीडिया का बड़ा नाम है. जो हर महीने अपने वीडियोज से लाखों रुपए की कमाई करती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/07/145d3800d1fc8b0006019ce63d6e85197a470.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल हम बात कर रहे हैं फेमस यूट्यूबर निशा मधुलिका की. जिन्होंने अपनी कुकिंग टिप्स के जरिए आज करोड़ों की संपत्ति हासिल कर ली है. 65 साल की निशा मधुलिका आज सोशल मीडिया का बड़ा नाम है. जो हर महीने अपने वीडियोज से लाखों रुपए की कमाई करती हैं.
2/7
![निशा मधुलिका का जन्म उत्तर प्रदेश की एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था. जहां शुरुआत से ही उन्हें खाना बनाने का काफी शौक रहा था. हालांकि निशा पढ़ाई में अच्ची थी इसलिए उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद टीचिंग लाइन ज्वाइन कर ली.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/07/fb5c81ed3a220004b71069645f11286749783.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
निशा मधुलिका का जन्म उत्तर प्रदेश की एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था. जहां शुरुआत से ही उन्हें खाना बनाने का काफी शौक रहा था. हालांकि निशा पढ़ाई में अच्ची थी इसलिए उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद टीचिंग लाइन ज्वाइन कर ली.
3/7
![लेकिन फिर साल 2011 में निशा ने एक बड़ा फैसला लिया और अपनी टीचर की नौकरी छोड़कर खुद का एक यूट्यूब चैनल शुरू कर लिया. जहां वो लोगों का अलग-अलग डिश बनाना सिखाने लगी और धीरे-धीरे उनका चैनल ग्रो करने लगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/07/10fb15c77258a991b0028080a64fb42d9d369.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन फिर साल 2011 में निशा ने एक बड़ा फैसला लिया और अपनी टीचर की नौकरी छोड़कर खुद का एक यूट्यूब चैनल शुरू कर लिया. जहां वो लोगों का अलग-अलग डिश बनाना सिखाने लगी और धीरे-धीरे उनका चैनल ग्रो करने लगा.
4/7
![इसके बाद साल 2016 में द इकोनॉमिक टाइम्स ने निशा मधुलिका को भारत के टॉप 10 यूट्यूब सुपरस्टार की लिस्ट में शामिल किया. इसके बाद वो वोडाफोन की वुमेन ऑफ प्योर वंडर कॉफी टेबल बुक में भी शामिल हो गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/07/09dd8c2662b96ce14928333f055c558014ec4.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद साल 2016 में द इकोनॉमिक टाइम्स ने निशा मधुलिका को भारत के टॉप 10 यूट्यूब सुपरस्टार की लिस्ट में शामिल किया. इसके बाद वो वोडाफोन की वुमेन ऑफ प्योर वंडर कॉफी टेबल बुक में भी शामिल हो गई.
5/7
![यहां से निशा मधुलिका की सफलता का सफर शुरू हुआ और साल 2020 में उनके यूट्यूब पर 10 मिलियन फॉलोवर्स हो गए. जिसके बाद उन्हें 'डायमंड प्ले बटन' भी मिल गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/07/f19c9085129709ee14d013be869df69be21e3.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यहां से निशा मधुलिका की सफलता का सफर शुरू हुआ और साल 2020 में उनके यूट्यूब पर 10 मिलियन फॉलोवर्स हो गए. जिसके बाद उन्हें 'डायमंड प्ले बटन' भी मिल गया.
6/7
![आज निशा मधुलिका का नाम भारत की सबसे अमीर महिला यूट्यूबर की लिस्ट में शामिल हो गया है. उनके सिर्फ यूट्यूबर पर ही नहीं इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी लाखों फॉलोवर्स हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/07/9eb60bc8bf2b004e4db7d1cc0d5f1d8c9b193.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आज निशा मधुलिका का नाम भारत की सबसे अमीर महिला यूट्यूबर की लिस्ट में शामिल हो गया है. उनके सिर्फ यूट्यूबर पर ही नहीं इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी लाखों फॉलोवर्स हैं.
7/7
![वहीं बात करें निशा मधुलिका की नेटवर्थ की तो अपनी कुकिंग चैनल के जरिए आज वो 43 करोड़ की सपंत्ति बना चुकी हैं. जो हर किसी के लिए काफी इंस्पायरिंग है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/07/fbd23182883fdbb9059925627e2f3cc02542c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं बात करें निशा मधुलिका की नेटवर्थ की तो अपनी कुकिंग चैनल के जरिए आज वो 43 करोड़ की सपंत्ति बना चुकी हैं. जो हर किसी के लिए काफी इंस्पायरिंग है.
Published at : 07 Nov 2024 04:03 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)