Nita Ambani Royal Look: बनारसी साड़ी के साथ नीता अंबानी ने पहना 200 करोड़ का जेवर, शाहजहां से है खास कनेक्शन
दरअसल इस फंक्शन में नीता हथकरघा साड़ी में दिखीं. जिसे उन्होंने एक डिजाइनर ब्लाउज के साथ कैरी किया. इस ब्लाउज के साथ नीता अंबानी ने मुगल सम्राट शाहजहां की कलगी पहनी थी. जिसे उन्होंने बाजूबंद की तरह कैरी किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपको जानकर हैरानी होगी कि इस कलगी की कीमत 200 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की है. इसकी जानकारी इंस्टा पेज 'टोपोफिलिया' ने दी है.
बात करें इस कलगी की खासियत की तो ये गोल्ड से बना हुआ है, जिसमें डायमंड, रूबी और स्पिनल्स जड़ा हुआ है.
रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि ज्वेलरी का खूबसूरत पीस आखिरी बार 2019 में नीलामी में बेचे जाने से पहले 'एआई थानी कलेक्शन' में देखा गया था.
बात करें नीता अंबानी की तो उनको साड़ियों का काफी शौक हैं. यही वजह है कि उनके पास एक से बढ़कर एक खूबसूरत और महंगी साड़ियां है.
बतात चलें कि नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी बहुत जल्द राधिका मर्चेंट से शादी करने वाले हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -