एक्सप्लोरर
Honey Trap In Pakistan : पाकिस्तान की किस-किस एक्ट्रेस का नाम हनी ट्रेप मामले में आया सामने, जानें तीनों ने क्या जवाब दिए?
पाकिस्तानी फौज के पूर्व अफसर मेजर आदिल रजा ने हनी ट्रैप होने का दावा किया. इसमें फिल्म इंडस्ट्री की 4 अभिनेत्रियों के शामिल होने की बात कही है. इनमें तीन अभिनेत्रियों ने इस मामले पर कड़ा ऐतराज जताया.

पाकिस्तानी अभिनेत्री सजल अली और महविश हयात (Image Credit: Google)
1/7

आदिल रजा का दावा है कि पाकिस्तान की फौज और खुफिया एजेंसी आईएसआई देश की टॉप अभिनेत्रियों का इस्तेमाल करके नेताओं के अश्लील वीडियो बनवाती है. बाद में इन वीडियो के माध्यम से नेताओं को ब्लैकमेल किया जाता है. रजा ने अपने दावे में चार अभिनेत्रियों का जिक्र किया, लेकिन उनके पूरे नाम बताने की जगह सिर्फ कुछ कैरेक्टर साझा किए. इनमें एमएच, एमके, केके और एसए नाम बताए गए. इसके बाद पाकिस्तानी मीडिया में महविश हयात, माहिरा खान, कुब्रा खान और सजल अली के नाम पर चर्चा शुरू हो गई.
2/7

इस मामले में कुब्रा खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है. उन्होंने कहा, 'शुरुआत में मैं खामोश रही, क्योंकि किसी फर्जी वीडियो से मेरे अस्तित्व को नकारा नहीं जा सकता, लेकिन अब हद हो गई है. कोई भी मेरे ऊपर उंगली उठाए और मैं चुप रहूं तो ऐसा सोचना गलत है. मिस्टर आदिल रजा, लोगों पर आरोप लगाने से पहले कुछ सबूत जुटा लीजिए.'
3/7

कुब्रा ने तीन दिन में माफी नहीं मांगने और आरोप वापस न लेने पर केस दायर करने की धमकी दी है.
4/7

पाकिस्तानी मीडिया में चल रही अटकलों के बीच महविश हयात ने भी बयान जारी किया.
5/7

उन्होंने इंस्टा स्टोरी में लिखा, 'शोहरत हासिल करने के लिए कुछ लोग किसी भी हद तक गिर जाते हैं. मैं एक अभिनेत्री हूं तो इसका यह मतलब नहीं कि मेरे नाम पर कीचड़ उछाला जा सकता है. जिसके बारे में आप कुछ नहीं जानते हैं, उस पर बेबुनियाद आरोप लगाने में आपको शर्म आनी चाहिए. मैं किसी को भी अपना नाम खराब करने की इजाजत नहीं दूंगी.'
6/7

पाकिस्तानी मीडिया में उठे चर्चा के दौर पर अभिनेत्री सजल अली ने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि ये दावे पूरी तरह बेबुनियाद हैं. वह कार्रवाई के लिए कानूनी विकल्पों पर विचार कर सकती हैं.
7/7

सजल अली ने बिना किसी का नाम लिए कहा, 'यह बेहद दुखद है कि हमारा देश नैतिक रूप से दूषित और बदरंग होता जा रहा है। चरित्र हनन मानवता और पाप का सबसे घिनौना रूप है।'
Published at : 04 Jan 2023 08:05 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
क्रिकेट
दिल्ली NCR
क्रिकेट
Advertisement


डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
Opinion