एक्सप्लोरर
Arslan Faisal Wedding: डॉक्टर निशा तलत के साथ शादी के बंधन में बंधे पाक एक्टर अर्सलान फैसल, फैंस के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
Arslan Faisal Wedding: पाकिस्तान के पॉपुलर एक्टर अर्सलान फैसल ने हाल ही में डॉक्टर निशा तलत संग निकाह कर लिया है. जिसकी तस्वीरें अब उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दी है.
![Arslan Faisal Wedding: पाकिस्तान के पॉपुलर एक्टर अर्सलान फैसल ने हाल ही में डॉक्टर निशा तलत संग निकाह कर लिया है. जिसकी तस्वीरें अब उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/28/bf28a6987314f817a8ed87d1f7fea9861703759251865276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अर्सलान फैसल निकाह फोटोज
1/6
![अर्सलान फैसल पाकिस्तनी एक्टर सबा फैसल के बेटे हैं. जो 'रिश्ते बिकते हैं', 'बेदर्दी, 'बब्बन खाला की बेटियां', 'आंगन', 'मैं मेहरू हूं', 'बेखुदी' जैसे टीवी शोज में नजर आ चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/28/451d0e875c0b712760ba34d5205d2ca38b123.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अर्सलान फैसल पाकिस्तनी एक्टर सबा फैसल के बेटे हैं. जो 'रिश्ते बिकते हैं', 'बेदर्दी, 'बब्बन खाला की बेटियां', 'आंगन', 'मैं मेहरू हूं', 'बेखुदी' जैसे टीवी शोज में नजर आ चुके हैं.
2/6
![अर्सलान ने बीते दिन यानि 27 दिसंबर को डॉक्टर निशा तलत संग निकाह किया है. जिसकी तस्वीरें अब एक्टर ने अर्सलान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/28/89c841507db039ddd1b7343c4ab82e28441b1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अर्सलान ने बीते दिन यानि 27 दिसंबर को डॉक्टर निशा तलत संग निकाह किया है. जिसकी तस्वीरें अब एक्टर ने अर्सलान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.
3/6
![इन तस्वीरों में अर्सलान फैसल ब्लैक शेरवानी पहने हुए है. जिसपर गोल्डन वर्क किया गया है. वहीं एक्टर की दुल्हन निशा ने शादी में चेरी रेड कलर का लहंगा पहना था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/28/9f5de67a71c2b2d6b2b1fa6c02daf33560dbe.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन तस्वीरों में अर्सलान फैसल ब्लैक शेरवानी पहने हुए है. जिसपर गोल्डन वर्क किया गया है. वहीं एक्टर की दुल्हन निशा ने शादी में चेरी रेड कलर का लहंगा पहना था.
4/6
![निशा ने अपना वेडिंग लुक मैचिंग गोल्ड और रूबी ज्वेलरी के साथ कंपलीट किया है. जिसमें वो बहुत ही ज्यादा प्यारी लग रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/28/82761fac002fbcd52e689d1b0f11984e9921b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
निशा ने अपना वेडिंग लुक मैचिंग गोल्ड और रूबी ज्वेलरी के साथ कंपलीट किया है. जिसमें वो बहुत ही ज्यादा प्यारी लग रही हैं.
5/6
![शादी की इन तस्वीरों में अर्सलान अपनी पत्नी पर बेशुमार प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीरों पर उनके फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/28/c93ef39c5ac197daaa5a43645723403774ddc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शादी की इन तस्वीरों में अर्सलान अपनी पत्नी पर बेशुमार प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीरों पर उनके फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं.
6/6
![बता दें कि अर्सलान और निशा की इस ग्रैंड नाइट में आयजा खान, दानिश तैमूर, सादिया फैसल, हीरा मानी, निदा नवाज, यासिर नवाज जैसे सेलेब्स शामिल हुए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/28/16cbdd088caf227559fa388666d8bf1d23a75.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि अर्सलान और निशा की इस ग्रैंड नाइट में आयजा खान, दानिश तैमूर, सादिया फैसल, हीरा मानी, निदा नवाज, यासिर नवाज जैसे सेलेब्स शामिल हुए थे.
Published at : 28 Dec 2023 03:58 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
बिहार
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)