कौन हैं पाकिस्तानी एक्टर Wahaj Ali, जिनकी एक्टिंग के इंडिया के लोग भी हो गए कायल
वहज अली ने 'तेरे बिन' और 'मुझे प्यार हुआ था' जैसे शोज में अपनी एक्टिंग से इंडियन ऑडियंस के दिलों में खास जगह बना ली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुझे प्यार हुआ था शो का टाइटल सॉन्ग 'कहानी सुनो 2.0' ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया है. हर कोई इस गाने के दीवाना हो गया है.
वहज अली का जन्म 1 दिसंबर, 1988 को पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था और वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान है.
वहज अली ने मल्टीमीडिया आर्ट्स में मास्टर्स डिग्री हासिल की है. पैरेंट्स चाहते थे कि वह सिविल सर्विस जॉइन करें लेकिन उन्होंने एक्टिंग की तरफ अपना रुख किया.
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2015 में टीवी सीरीज इश्क इबादत से की थी. इस सीरीज से उन्हें खूब शोहरत मिली.
टीवी सीरीज फितूर में वहज अली का निगेटिव किरदार काफी चर्चा में रहा. इसके बाद उन्होंने 'तेरे बिन' और 'मुझे प्यार हुआ था' शोज साइन किए.
इन दोनों शोज ने वहज अली को रातोंरात स्टार बना दिया. पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि इंडिया के लोग भी उनकी एक्टिंग के फैन बन गए.
इंस्टाग्राम पर वहज अली को 2.3 मिलियन यानी 23 लाख लोग फॉलो करते हैं. वह अक्सर अपनी लेटेस्ट फोटोज फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -