साड़ी-लहंगा और जंपसूट पहन Radhika Merchant इवेंट में लगीं स्टाइलिश, Nita Ambani की होने वाली बहू का स्वैग देख करेंगे तारीफ
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च इवेंट में पूरा अंबानी परिवार स्टाइलिश अंदाज में नजर आया. इस दौरान अनंत अंबानी की होने वाली दुल्हनिया राधिका मर्चेंट ने खूब लाइमलाइट बटोरी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएनएमएसीसी लॉन्चिंग इवेंट के दौरान राधिका ने शहाब-दुराजी के कलेक्शन से ब्लैक कलर की इंडो-वेस्टर्न साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
राधिका की ब्लैक साड़ी पर व्हाइट एम्बॉयडरी की गई. अंबानी फैमिली को होने वाली छोटी बहू ने गले में डायमंड नेकलेस, हाथ में ब्रासलेट के साथ बालों को खुला छोड़कर अपना लुक कंपलीट किया था.
राधिका ने एनएमएसीसी इवेंट में अबू जानी - संदीप खोसला का डिजाइन किया हुआ स्काई ब्लू कलरल का लहंगा पहना था.
डिजाइनर लहंगे में राधिका काफी स्टाइलिश लग रही थीं. उन्होंने अपने होंने वाले हसबैंड अनंत अंबानी के साथ जमकर पोज दिए. राधिका ने बालों का बन बनाया हुआ था और डायमेंड ज्वैलरी के साथ अपने लुक को कंपलीट किया था.
एनएमएसीसी इवेंट के लास्ट दिन राधिका ने Dolce &Gabbana का जंपसूट कैरी किया था.
मल्टीकलर वाले जंपसूट के साथ राधिका ने लॉन्ग जैकेट भी कैरी किया था और बालों की पोनीटेल बनाई हुई थी. इस लुक में भी वे बला की खूबसूरत लग रही थीं.
इवेंट के दौरान अंबानी फैमिली की होने वाली बहू के अंदाज ने सभी को बेहद इम्प्रेस किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -