मुकेश अंबानी की समधन शैला ने सगाई में लूटी महफ़िल, खूबसूरती में नीता अंबानी को दिया जबरदस्त कॉम्पिटिशन
जहां पर बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियां भी शामिल हुई. तमाम हस्तियों के बीत मर्चेंट फैमिली यानी कि राधिका (Radhika Merchant) का पूरा परिवार भी उनकी सगाई की तस्वीरों में नजर आया. जिसमें राधिका की मां यानी की शैला मर्चेंट (Shaila Merchant) की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है. (Photo- Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट की सगाई में शैला मर्चेंट काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही थी. इतना ही नहीं कुछ लोग तो कह रहे हैं कि वह अपनी समधन नीता अंबानी (Neeta Ambani) को भी खूबसूरती में मात देती नज़र आईं. (Photo- Instagram)
जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई फंक्शन में शैला मर्चेंट सामने आई तो सभी की नजरें उन्हीं पर जा टिक गई थी। मिसेज मर्चेंट ने अपनी बेटी राधिका मर्चेंट कि सगाई फंक्शन के लिए काफी डिजाइनर जोड़ा पहना हुआ था जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थी. (Photo- Instagram)
आपको बता दें कि राधिका की मां यानी कि शैला मर्चेंट ने इस इंगेजमेंट फंक्शन में अबू जानी और संदीप खोसला की गोल्ड सिल्क टिशू साड़ी वियर की हुई थी. यह साड़ी काफी लाइटवेट भी थी. सोशल मीडिया पर चर्चा है कि इस दौरान वो खूबसूरती में अपनी समधन नीता अंबानी को भी टक्कर दे रही थीं. (Photo- Instagram)
राधिका मर्चेंट की मां ने जो इंगेजमेंट फंक्शन में लहंगा पहना उसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। बता दें कि इस साड़ी पर हाथों से जरी वर्क की काफी खूबसूरत सी एंब्रॉयडरी हो रखी है। इतना ही नहीं इस साड़ी पर क्रिस्टल वर्क को हाईलाइट करने के लिए कई जगहों पर सिल्वर एमब्लिशमेंट्स भी किए हुए थे. (Photo- Instagram)
अनंत अंबानी की सास का यह लुक काफी ज्यादा ब्यूटीफुल नजर आ रहा था, जिसमें उन्होंने गोल्ड सिल्क ब्लाउज भी पहना हुआ था. मिनिमल मेकअप के साथ में शैला मर्चेंट ने अपने इस लुक को कंप्लीट कर लिया था. (Photo- Instagram)
शैला मर्चेंट (Shaila Merchant) को देखकर हर कोई उनकी खूब तारीफ करता हुआ नजर आ रहा है. इतना ही नहीं पैपराजी के कैमरे भी राधिका की सगाई में उनकी मां पर ही फोकस करने लगे थे. (Photo- Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -