Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
खूब झेली पैसों की तंगी...फिर पिता की मौत ने तोड़ा, बेहद दर्दनाक है लड़की से लड़का बनीं इस सोशल मीडिया स्टार की कहानी
रतन चौहान ने शॉर्ट हेयर्स और बॉय लुक्स की वजह से उन्होंने शुरुआत में लोगों का ध्यान खींचा लेकिन अब वो अपने टैलेंट के दम पर लाखों लोगों की चहेती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरतन चौहान के यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर तीन मिलियन के आसपास फॉलोवर्स हैं. रतन के वीडियोज पर भी लाखों की तादाद में व्यूज आते हैं. एक राजपूत परिवार की बिटिया कैसे सोशल मीडिया पर सफलता के शिखर पर पहुंची, इस संघर्ष की कहानी भी काफी दिलचस्प है.
साल 1999 में पैदा हुई रतन चौहान एक राजपूत परिवार से हैं तो परंपरागत तौर पर उनके लिए कई बंदिशें भी थीं. कई चीजों को लेकर परिवार की तरफ से रोक थी लेकिन रतन चौहान ने सब मुश्किलों को पार करके सफलता हासिल की.
स्पोर्ट्स में काफी दिलचस्पी रखने वाली रतन ने बारहवीं क्लास पास करते ही अपने बाल छोटे करवा लिए थे. क्योंकि उनको टॉम बॉय रहना पसंद था. इसके अलावा वो ये भी चाहती थी कि बाल छोटे होने पर उन्हें खेल में सहूलियत रह सके. लेकिन आज ये बाल ही उनका ब्रांड स्टेटमेंट बन चुके हैं.
2018 में रतन ने अपने एक दोस्त के फोन से एक रैंडम वीडियो सोशल मीडिया एप टिकटॉक पर पोस्ट की थी. हालांकि उस वक्त तक उनके पास अपना फोन भी नहीं था. इस वीडियो पर लाखों व्यूज और लाइक्स मिले थे. हालांकि इस पर आए कमेंट्स को लेकर रतन आज भी अफसोस जाहिर करती हैं.
रतन चौहान कहती हैं कि उस एक वीडियो ने मेरी जिंदगी बदलकर रख दी थी. हालांकि कुछ लोगों ने उस वीडियो पर बेहद वल्गर कमेंट्स किए थे जो मुझे आज भी परेशान करते हैं.
रतन चौहान के पिता की मौत के बाद परिवार पर संकट की स्थिति थी. इसके बाद रतन चौहान सिर्फ लुक्स से ही नहीं बल्कि जिम्मेदारियों से भी परिवार का बेटा बन गईं. उन्होंने एक बेटे की ही तरह अपने परिवार को सहारा दिया.
रतन चौहान बताती हैं कि कोविड के दौर में खाने तक की किल्लत हो चुकी थी. इसी बीच एक शो में मुझे बुलाया गया था वहां मैंने लोगों का प्यार महसूस किया. तब मुझे महसूस हुआ कि हां मैंने कुछ अच्छा काम किया है और आगे भी मैं इसे करूंगी.
रतन चौहान सोशल मीडिया के अलावा अपना बिजनेस भी चलाती हैं. वो करणी फैशन के नाम से अपनी शॉप पर अलग से क्लोदिंग स्टोर चलाती हैं. उनकी ये शॉप जयपुर में ही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -