Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
‘रेड आई’ से लेकर ‘फ्री फायर’ तक...ये हैं 'ओपेनहाइमर' फेम किलियन मर्फी की बेस्टी फिल्में और सीरीज, देखें पूरी लिस्ट
बैटमैन बिगिन्स, अमेजन प्राइम वीडियो - इस कल्ट सीरीज में किलियन मर्फी ने डॉक्टर जोनाथन क्रेन उर्फ स्केयर क्रो का किरदार एक अलग लेवल पर निभाया है. इस शो में किलियन का किरदार स्केयर क्रो कई जगहों पर अल गुल से भी ज्यादा खतरनाक और बेरहम दिखाई दिया है. यहां ब्रूस वेन गोथम को अल गुल और उसके मिनियन्स से बचाने के लिए बैटमैन बनता है तो वहीं डॉक्टर क्रेन जो असाइलम में अपने खौफनाक और अजीब तरीकों से मानसिक मरीजों का इलाज कर रहा है. इस शो में किलियन ने अलग लेवल का डर पैदा किया है जब भी वो स्क्रीन पर आते हैं वो डर आपको महसूस होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरेड लाइट, गूगल प्ले मूवीज, यूट्यूब - ये फिल्म एक सुपरनैचुरल थ्रिलर है और पैरानॉर्मल रिसर्चर प्रोफेसर मार्गरेट मैथसन और उनके असिस्टेंट टॉम बकले की कहानी पर आधारित है. बहुत सारे टिवस्ट्स के साथ ये फिल्म आगे बढ़ती है और क्लाइमेक्स इस फिल्म का बेस्ट पार्ट है.
पीकी ब्लाइंडर्स, नेटफ्लिक्स - इस सीरीज का बैकग्राउंड फर्स्ट वर्ल्ड वॉर के फौरन बाद के हालात पर आधारित है. इस क्राइम ड्रामा सीरीज में किलियन मर्फी ने थॉमस शेलबाई का किरदार निभाया है. थॉमस एक वॉर हीरो होता है और फर्स्ट वर्ल्ड वॉर के बाद एक गैंग का लीडर बनता है. इसी गैंग का नाम पीकी ब्लाइंडर्स होता है. ये सीरीज 1880 में मौजूद इसी नाम के एक असली गैंग पर आधारित है और वर्ल्ड वॉर के बाद की परिस्थियों और मुश्किलों को दिखाती है. इस सीरीज में किलियन मर्फी ने एक खतरनाक और तेज तर्रार क्राइम लॉर्ड का किरदार निभाया है.
फ्री फायर, अमेजन प्राइम वीडियो - इस फिल्म में किलियन मर्फी ने क्रिस नाम के शख्स का किरदार निभाया है जो अपने तीन साथियों के साथ एक आर्म डीलर के पास पहुंचता है. डील के बीच क्रिस को महसूस होता है कि उनके साथ धोखा किया जा रहा है. यहां ये डील एक खतरनाक मोड़ पर पहुंच जाती है और चारों तरफ गोलियां चलना शुरू हो जाती हैं और खून की नदियां बहने लगती हैं. इस एक्शन पैक्ड डार्क कॉमेडी में किलियन की एक्टिंग को काफी सराहा गया था.
रेड आई, अमेजन प्राइम वीडियो - इस फिल्म में किलियन मर्फी ने एक ऐसे आतंकवादी का किरदार निभाया है जो ना सिर्फ शांत और सीधा दिखता है लेकिन होता बेहद ज्यादा खतरनाक है. इस फिल्म में सिलियन का किरदार जैकसन एक होटल मैनेजर लेडी को इसलिए ब्लैकमेल करता है ताकि वो एक सरकारी अफसर की हत्या के लिए होटल रूम्स बदल सके.
इस फिल्म की कहानी की खास बात ये है कि यहां किलियन मर्फी का किरदार और विक्टिम होटल मैनेजर दोनों ही एक प्लेन पर मौजूद हैं और होटल मैनेजर के पास बचकर निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं है. इस फिल्म में सिलियन की एक्टिंग देखकर आप दंग रह जाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -