Hardik Pandya Watch Collection: सोने और हीरे जड़ी घड़ियां पहनता है क्रिकेट का ये सितार, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
‘रोलेक्स डे-डेट 40 एमएम प्रेसिडेंट’ घड़ी – हार्दिक की घड़ी की खासियत ये है कि इसमें 'रूबी' के पत्थर लगे है. इसकी कीमत करीब 89 लाख रुपए है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App‘पाटेक फिलिप नॉटिलस 5712R’ घड़ी – हार्दिक पांड्या को क्रिकेट के साथ घड़ियों का भी काफी ज्यादा शौक है. यही वजह है कि उनके पास कई सारी एक्सपेंसिव वॉच है. जिसमें ‘पाटेक फिलिप’ ब्रांड की भी शामिल है. इस घड़ी में हार्दिक ने मॉडिफिकेशन भी करवाया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस घड़ी की कीमत 1.65 करोड़ रुपए की है.
‘रोलेक्स ऑयस्टर परपेचुअल डेटोना कॉस्मोग्राफ’ घड़ी – इसके अलावा हार्दिक 18k येलो गोल्ड में ‘रोलेक्स कॉस्मोग्राफ डेटोना’ के 'आई ऑफ द टाइगर' घड़ी के भी मालिक हैं. इस घड़ी में भी 38 बैगूएट-कट हीरे लगे है. बता दें कि इसकी कीमत 1 करोड़ रुपए है.
‘रिचर्ड मिल RM023’ घड़ी – हार्दिक के पास ‘रिचर्ड मिल’ की भी घड़ी है. जिसे 18k रोज गोल्ड के साथ बनाया गया है. इसके साथ ही घड़ी में कुछ हीरे भी जड़े हुए है. घड़ी की कीमत 87 लाख रुपए है.
‘पाटेक फिलिप 5740 नॉटिलस’ घड़ी – इसके साथ ही हार्दिक के पास एक व्हाइट गोल्ड की भी घड़ी है. जिसमें अल्ट्रा-थिन के साथ 240Q मूवमेंट के सेल्फ-वाइंडिंग कैलिबर जैसी खासियत है. इस घड़ी की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए बताई जाती है.
‘पाटेक फिलिप नॉटिलस 18k व्हाइट गोल्ड’ घड़ी – रिपोर्ट्स के अनुसार हार्दिक पांड्या की इस घड़ी में 255 हीरे जड़े हुए हैं और घड़ी का डायल 18 कैरेट के सोने से बना है. घड़ी की कीमत करीब 2.7 करोड़ रुपए है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -