Sania Mirza के फेयरवेल बैश में लगा सितारों का मेला, महेश बाबू से लेकर ए आर रहमान ऑल ब्लैक लुक में लगे डैपर
सानिया मिर्जा ने पिछले साल दुबई टेनिस चैंपियनशिप में प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास लेने की अनाउंसमेंट की थी. कोर्ट पर दो दशक पूरे करने के बाद उन्होंने प्रोफेशनल टेनिस को अलविदा कह दिया. बीते दिन उन्होंने अपनी फेयरवेल पार्टी होस्ट की थी. सानिया के फेयरवेल बैश में ए आर रहमान से लेकर महेश बाबू तक पहुंचे थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसानिया ने हैदराबाद में अपना फेयरवेल मैच खेलने के बाद हैदराबाद में पार्टी होस्ट की थी.
ऑस्कर विनर सिंगर ए आर रहमान भी सानिया के फेयरवेल बैश में पहुंचे थे.
ऑल-ब्लैक लुक में डैशिंग लग रहे ए आर रहमान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर टेनिस खिलाड़ी के साथ एक सेल्फी भी शेयर की है. वहीं सानिया भी अपने बेटे के साथ पार्टी में ऑल ब्लैक लुक में काफी स्टनिंग लग रही थीं.
साउथ सुपर स्टार महेश बाबू भी सानिया मिर्जा के फेयरवेल बैश में पहुंच थे. इस दौरान महेश बाबू ने रेड कार्पेट पर कैमरे के लिए जमकर पोज दिए.
महेश बाबू ने इस दौरान ब्लैक स्वेटशर्ट और ब्राउन ट्राउजर कैरी किया था और वे काफी डैपर लग रहे थे.
नम्रता महेश घट्टामनेनी भी सानिया के फेयरवेल बैश में पति संग नजर आईं. इस दौरान उन्होंने ब्लैक गाउन पहना था जिसमें वे काफी अट्रैक्टिव लग रही थीं.
महेश बाबू और नम्रता ने भी कैमरे के लिए जमकर पोज दिए.
टेनिस लीजेंड सानिया के साथ भी सेलेब कपल ने तस्वीर क्लिक कराई. इस दौराना सानिया काफी अट्रैक्टिव लग रही थीं.
पार्टी में ए आर रहमान के साथ भी महेब बाबू ने तस्वीरें क्लिक कराईं.
बता दें कि भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने 5 मार्च को हैदराबाद के एक स्टेडियम में अपना फेयरवेल मैच भी खेला था. इस दौरान सानिया के मिक्सड डबल पार्टनर बेथेन माटेक-सैंड्स, रोहन बोपन्ना और इवान डोडिंग ने टेनिस स्टार के संन्यास के सम्मान में उनके विदाई मैच में हिस्सा लिया था.
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन और युवराज सिंह भी सानिया के फेयरवेल मैच में पहुंचे थे.
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी कई सेलेब्स के साथ स्टैंड से सानिया का उत्साह बढ़ाया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -