एक्सप्लोरर
Sana Javed Controversy: घमंडी और एरोगेंट हैं सानिया मिर्जा की 'सौतन', बात-बात पर हंगामा खड़ा करती हैं शोएब मलिक की तीसरी बेगम, ये है सबूत
Javed Controversy: एक्ट्रेस सना जावेद ने हाल ही में पूर्व क्रिकेटर और सानिया मिर्जा के एक्स हसबैंड शोएब मलिक से दूसरी शादी रचा ली है.आज हम आपको उनके ऐसे विवाद बताने वाले हैं. जिसे सुन आप दंग रह जाएंगे
![Javed Controversy: एक्ट्रेस सना जावेद ने हाल ही में पूर्व क्रिकेटर और सानिया मिर्जा के एक्स हसबैंड शोएब मलिक से दूसरी शादी रचा ली है.आज हम आपको उनके ऐसे विवाद बताने वाले हैं. जिसे सुन आप दंग रह जाएंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/25/04609258bc6eddefd81a3ad33ba6502f1706189335740276_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कई विवादों से जुड़ा है सना जावेद का नाम
1/9
![सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने अब खुला कर अपनी राहें अलग कर ली है. वहीं सानिया से अलग होने के बाद शोएब ने एक्ट्रेस सना जावेद से निकाह किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/25/e98f440801626918a3914970f436ab0424cdc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने अब खुला कर अपनी राहें अलग कर ली है. वहीं सानिया से अलग होने के बाद शोएब ने एक्ट्रेस सना जावेद से निकाह किया है.
2/9
![सना जावेद पाकिस्तानी इंडस्ट्री की एक पॉपुलर एक्ट्रेस और मॉडल हैं. लेकिन एक्टिंग के साथ-साथ सना इंडस्ट्री में अपने विवादों को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/25/2c88f4ee29fb3693de7076a2bb9ece8016304.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सना जावेद पाकिस्तानी इंडस्ट्री की एक पॉपुलर एक्ट्रेस और मॉडल हैं. लेकिन एक्टिंग के साथ-साथ सना इंडस्ट्री में अपने विवादों को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं.
3/9
![सना जावेद को अगर पाकिस्तान की कंट्रोवर्सी क्वीन कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा. दरअसल एक्ट्रेस पर इंडस्ट्री के कई लोगों के साथ-साथ उनके कोस्टार ही बुरे बर्ताव करने का आरोप लगा चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/25/9963ecc958cf086b95c51c2885b38d30e8cca.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सना जावेद को अगर पाकिस्तान की कंट्रोवर्सी क्वीन कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा. दरअसल एक्ट्रेस पर इंडस्ट्री के कई लोगों के साथ-साथ उनके कोस्टार ही बुरे बर्ताव करने का आरोप लगा चुके हैं.
4/9
![इतना ही नहीं एक एक्ट्रेस ने तो सना को लेकर ये भी खुलासा किया कि उन्होंने एक्ट्रेस को ‘दो टके की मॉडल’ कहा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/25/d23ce9ebd67fc3dfe93bafa788a7a6607d8a6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इतना ही नहीं एक एक्ट्रेस ने तो सना को लेकर ये भी खुलासा किया कि उन्होंने एक्ट्रेस को ‘दो टके की मॉडल’ कहा था.
5/9
![सना का ये व्यवहार पाकिस्तान के लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की जमकर आलोचना की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/25/13a022bd979ad2ddce44092bf3a11e17c3268.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सना का ये व्यवहार पाकिस्तान के लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की जमकर आलोचना की.
6/9
![वहीं पाकिस्तानी इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने तो उन्हें घमंडी और एरोगेंट भी कहा है.पाकिस्तानी एक्टर मेहनूर शेख ने तो इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट शेयर कर सना के बारे में कई चौंका देने वाले खुलासे किए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/25/56ed80a18e95821a51053cfdf895a87c15d24.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं पाकिस्तानी इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने तो उन्हें घमंडी और एरोगेंट भी कहा है.पाकिस्तानी एक्टर मेहनूर शेख ने तो इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट शेयर कर सना के बारे में कई चौंका देने वाले खुलासे किए थे.
7/9
![मेहनूर ने बताया था कि, एक बार वो अपने मेकअप रूप में तीन लड़कियों के साथ बैठी थीं. तभी वहां सना आईं और उन्होंने कहा कि इन लड़कियों को बाहर निकालो क्योंकि मैं इनके साथ नहीं बैठ सकती. सना ने आगे लिखा कि, “मैं इंडस्ट्री में तमीज से काम करने आई हूं, किसी से जलील होने नहीं”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/25/d25bbf0e69352aca7e267a0b231b44aa35782.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मेहनूर ने बताया था कि, एक बार वो अपने मेकअप रूप में तीन लड़कियों के साथ बैठी थीं. तभी वहां सना आईं और उन्होंने कहा कि इन लड़कियों को बाहर निकालो क्योंकि मैं इनके साथ नहीं बैठ सकती. सना ने आगे लिखा कि, “मैं इंडस्ट्री में तमीज से काम करने आई हूं, किसी से जलील होने नहीं”
8/9
![वहीं अब सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का शादी टूटने की वजह भी सना जावेद को माना जा रहा है. लोगों का कहना है कि उन्होंने ही सानिया का घर तोड़ा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/25/2a02eeab72f5d315333a24d78e6ffa573712c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं अब सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का शादी टूटने की वजह भी सना जावेद को माना जा रहा है. लोगों का कहना है कि उन्होंने ही सानिया का घर तोड़ा है.
9/9
![बता दें कि शोएब मलिक से पहले सना ने पाकिस्तानी सिंगर उमैर जायसवाल से निकाह किया था. लेकिन कुछ ही दिनों बाद दोनों के रिश्ते में खटास आ गई और ये कपल अलग हो गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/25/4083f16dbdec30111447978f114ece5289dd0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि शोएब मलिक से पहले सना ने पाकिस्तानी सिंगर उमैर जायसवाल से निकाह किया था. लेकिन कुछ ही दिनों बाद दोनों के रिश्ते में खटास आ गई और ये कपल अलग हो गया.
Published at : 25 Jan 2024 07:01 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)