पान खिलाने वाला कैसे बना वायरल स्टार? जानें Muzaffarnagar के शिवम मलिक की कहानी
बात कर रहे हैं शिवम मलिक की. शिवम सोशल मीडिया पर अपने वीडियोज को लेकर खासे चर्चित रहते हैं. शिवम के वीडियो इंटरटेनमेंट और इनफोरमेशन का परफेक्ट मिक्सचर होते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिवम मलिक के इंस्टाग्राम पर 12 मिलियन फॉलोवर्स हैं और उनकी वीडियो पर लाखों व्यूज आते हैं. शिवम मलिक कॉन्टेंट क्रिएशन को लेकर न्यूकमर्स को टिप्स भी देते हैं.
शिवम मलिक के संघर्ष की बात करें तो यूपी के मुजफ्फरनगर के रहने वाले इस लड़के ने कपड़े की दुकान पर हेल्पर का काम करने से लेकर, पान की दुकान चलाने तक का काम किया है.
किसी वक्त शिवम मलिक महज 15 हजार रुपये की प्राइवेट जॉब करते थे और अब वो सोशल मीडिया पर कॉन्टेंट क्रिएशन के जरिए लाखों करोड़ों रुपये कमाते हैं.
शिवम मलिक के दो करोड़ के आसपास फॉलोवर्स हैं और मोटिवेशनल वीडियोज के लिए जाने जाते हैं. पढ़ाई की बात करें तो शिवम मलिक ने MBA तक की पढ़ाई की है. लेकिन कॉलेज प्लेसमेंट के वक्त उन्हें एकसाथ तीन नौकरी मिली थीं.
शिवम मलिक को फैमिली रीजन्स की वजह से नौकरी छोड़नी पड़ी और करियर गैप की वजह से उन्हें दोबारा नौकरी मिलने में बेहद मुश्किल आनी शुरू हो गई थी. जिसके बाद उन्होंने बिजनेस करने की सोची.
शिवम ने जोश टॉक के शो में बताया कि वो जब काफी निराश हो गए थे तो वो एक पंडित के पास हाथ दिखाने गए थे. तो पंडित हाथ देखकर शॉक हो गए और बोले कि आप पिछले जन्म में राजा थे और आपका अच्छा वक्त आने वाला है.
इसके बाद उन्होंने ग्रेटर नोएडा में फ्लेवर्ड पान शॉप का बिजनेस शुरु किया लेकिन ये काम भी अच्छा नहीं चला और वो आखिरकार निराश गए.
इसके बाद शिवम मलिक ने वीडियो बनाना शुरू किया और फिर कुछ महीनों बाद वो अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. रातोंरात उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वो स्टार बन गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -