बॉलीवुड सितारों की भीड़ में श्लोका मेहता की बहन Diya Mehta ने बटोरी लाइम लाइट, तस्वीरें देख आप भी कहेंगे वाह!
अंबानी फैमिली के एनएमएसीसी इवेंट में यूं तो कई सेलेब्स ने ग्लैमर का तड़का लगाया था लेकिन इन सबके बीच अंबानी खानदान की बड़ी बहू श्लोका मेहता की बहन दीया मेहता ने खूब सुर्खियां बटोरी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppNMACC की लॉन्चिंग सेरेमनी में श्लोका मेहता की बहन दीया मेहता ने ब्लू, गोल्डन और रेड कॉम्बिनेशन की पटोला साड़ी पहनी थीं जिसे उन्होंने गोल्डन ब्लाउज के साथ पेयर किया था.
अपनी तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए दीया मेहता ने लिखा, 'जब परफेक्ट आउटफिट सलेक्शन की बात आती है, तो मैं लगातार ऐसा लुक लेने की कोशिश करती हूं जो ये रिप्रेजेंट करे कि मैं कौन हूं.मुझे आउटफिट्स को मिक्स एंड मैच करना और एक यूनिक लेकिन चिक वाइब क्रिएट करना पसंद है!”
दीया मेहता ने आगे लिखा, “ पिछली रात एनएमएसीसी की ओपनिंग इंडियन आर्टिस्ट को सेलिब्रेट करने के लिए थी और मेरे इंडियन कल्चर को रिप्रेजेंट करने के लिए पटोला साड़ी से बेहतर क्या हो सकता है. इस गॉर्जियस आउटफिट के साथ अबू जानी-संदीप खोंसला के ब्लाउज ने मेरा ध्यान अट्रैक्ट किया और मुझे पता था कि मुझे इन्हें एक साथ पेयर करना है.
अपने साड़ी लुक को दीया मेहता ने मिनिमल ज्वैलरी, एक स्टेटमेंट क्लच के साथ कंपलीट किया था. इस दौरान दिया ने अपनी प्रेग्नेंट बहन श्लोका और जीजू आकाश अंबानी के साथ भी तस्वीर क्लिक कराई.
एनएमएसीसी इवेंट के दूसरे दिन श्लोका मेहता की बहन ने लहंगा पहना था.
अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए दीया मेहता ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा,” जिस मिनट मैंने एनएमएसीसी के दूसरे दिन की थीम सुनी थी तो मुझे पता था कि मैं इंडियन कल्चर और विरासत से इंस्पायर एक कंटेम्पररी लुक चाहती हूं ... और तभी मैंने 'मॉडर्न इंडियन ब्राइड' के बारे में सोचा.”
दीया मेहता ने आगे लिखा, “मैंने ट्रेडिशनल रेड कलर की जगह पेस्टल पिंक लहंगा पहनने का फैसला किया. मेरे लिए कलरफुल फ्लोरल और फिदर मोटिफ्स के साथ गोल्ड का जड़ाऊ वर्क इंडिया को रिप्रेजेंट करता है.”
दिया मेहता आगे लिखती हैं, “लुक को कंपलीट करने के लिए मैंने एक ट्रेडिशनल 'मांग टीका', 'नथ' और कुछ डायमंड की चूड़ियां पेयर की थीं. ये आउटफिट बहुत कंफर्टेबल है और मुझे इससे प्यार है.”
दीया की एनएमएसीसी इवेंट की ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं और उनके लुक को काफी पसंद किया जा रहा है.
दीया ने अपनी प्रेग्नेंट बहन श्लोका मेहता के साथ भी हैप्पी पोज दिया. दोनों इस तस्वीर में बेहद प्यारी लग रही हैं.
स्टाइल के मामले में अंबानी फैमिली की बड़ी बहू श्लोका मेहता की बहन दीया बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं.
दीया मेहता शादीशुदा हैं और वे अप्रैल 2017 में आयुष जातिया के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं. आयुष जातिया हार्डकैसल रेस्तरां (मेकडी इंडिया फ्रेंचाइजी) के एमडी हैं.
दीया मेहता और श्लोका मेहता बिजनेसमैन रसेल अरुण भाई मेहता की बेटियां हैं. दीया मेहता ने मुंबई में धीरूभाई अंबानी स्कूल से पढ़ाई की थी और बाद में लंदन के एक कॉलेज में फैशन कम्यूनिकेशन किया. इंस्टाग्राम पर उनके 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और सोशल मीडिया वेबसाइट पर मॉडल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -