इन सेलेब्स ने लिए राजस्थान के शाही महलों में फेरे, लिस्ट में जुड़ सकता है Sidharth Malhotra- Kiara Advani का भी नाम
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर में शादी के बंधन में बंधे थे. इस कपल ने वहां के 700 साल पुराने शाही महल सिक्स सेंस फोर्ट में फेरे लिए थे. (Photo Credit- Katrina Kaif)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2007 में उदयपुर के रैडिसन ब्लू पैलेस रिजॉर्ट एंड स्पॉ में नील नितिन मुकेश ने रुकमणि सहाय संग शादी की थी. (Photo Credit- Neil Nitin Mukesh Instagram)
साल 2020 में साउथ एक्ट्रेस और चिरंजवी की भतीजी निहारिका कोनिडेला ने पारंपरिक तेलुगु रीति-रिवाजों से उदयपुर के उम्मैद भवन पैलेस में चैतन्य जेवी संग सात फेरे लिए थे. (Photo Credit- Niharika Konidela Instagram)
प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास के संग हिंदू और क्रिश्चयन रीति-रिवाजों से राजस्थान के उम्मैद भवन पैलेस में 2018 में सात फेरे लिए थे. (Photo Credit- Priyanka Chopra)
2015 में जोधा अकबर फेम एक्टर रजत टोकस ने उदयपुर पैलेस में सृष्टि नायर संग शादी की थी. इनकी ग्रैंड शादी खूब चर्चा में रही थी. (Photo Credit- Rajat Tokas Instagram)
साल 2004 में रवीना टंडन ने फिल्म निर्माता अनिल थडानी के संग राजस्थान के उदयपुर स्थित शिव निवास पैलेस में शाही तरीके से शादी की थी. (Photo Credit- Raveena Tandon)
12 मार्च 2018 में श्रेया सरन ने अपने रशियन बॉयफ्रेंड आंद्रेई कोसचिव संग उदयपुर के देयोगढ़ महल में सात फेरे लिए थे. (Photo Credit- Shriya Saran Instagram)
वहीं अब सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को लेकर भी खबर आ रही है कि वो जैसलमेर पैलेस होटल में शादी करेंगे. रिपोर्ट की मानें तो ये कपल 6 फरवरी को सात फेरे लेगा. (Photo Credit- kiara Advani)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -