कभी 200 रुपए की नौकरी करती थीं...आज स्टार्स हैं फैन और करोड़ों में है बैंक बैलेंस, जानिए BC Aunty की कहानी
सोशल मीडिया पर भैरी क्यूट यानि बीसी आंटी के नाम से फनी वायरल वीडियोज बनाने वाली स्नेहिल दीक्षित का एक बड़ा वर्ग फैन है. वो सलमान खान के शो बिग बॉस में भी दिख चुकी हैं. स्नेहिल ना सिर्फ यूट्यूब बल्कि इंस्टाग्राम पर भी काफी पॉपुलर हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूट्यूब और इंस्टाग्राम पर कुल मिलाकर स्नेहिल यानि BC आंटी के करीब 10 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. स्नेहिल हर महीने सोशल मीडिया से ही लाखों रुपये की कमाई करती हैं. इसके अलावा उन्हें फिल्मों और शोज में भी देखा जा चुका है.
स्नेहिल आज कामयाबी का आसमान छू रही हैं लेकिन एक दौर था जब एक नौकरी पाने के लिए उन्हें खासी मशक्कत करनी पड़ रही थी. काम सीखने के लिए उन्होंने एक न्यूज चैनल ज्वाइन किया था. इंटर्नशिप के दौरान उन्हें हर दिन 200 रुपये का स्टाइपेंड मिलता था. इसके बाद उन्होंने एक वेबसाइट के लिए भी काम किया था.
फिर धीरे धीरे आगे बढ़ते हुए उन्होंने एक प्रोडक्शन हाउस के लिए काम करना शुरू कर दिया. यहां उन्हें बतौर क्रिएटिव डायरेक्टर काम करने का मौका मिला. अच्छा काम किया तो प्रमोशन मिलता रहा और वो धीरे धीरे ड्रामा शोज की स्क्रिप्ट लिखने लगीं.
इसके बाद स्नेहिल ने एक्टिंग की तरफ रुख किया. 2018 में स्नेहिल ने बालाजी के शो से एक्टिंग में डेब्यू किया. आल्ट बालाजी के शो अपहरण में उनके छोटे मगर दमदार किरदार को सभी ने सराहा.
स्नेहिल का उस शो से निकला एक क्लिप सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हुआ था. इसके बाद स्नेहिल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज BC आंटी के चुलबुले अंदाज ना सिर्फ आम लोग बल्कि सोनू सूद जैसे कई बड़े स्टार्स दीवाने हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -