एक्सप्लोरर
कभी थी 50 रुपए कमाई, आज BMW में घूमता है ये सोशल मीडिया स्टार, जानें मिस्टर फैजू की सक्सेस स्टोरी
Faisal Shaikh Story: सोशल मीडिया पर हर इंसान के लिए मौके भी हैं और मुश्किलें भी. कुछ लोगों ने इन मुश्किलों को चुनौती मानकर मेहनत की और आज वो शोहरत के साथ लैविश लाइफ जी रहे हैं.
![Faisal Shaikh Story: सोशल मीडिया पर हर इंसान के लिए मौके भी हैं और मुश्किलें भी. कुछ लोगों ने इन मुश्किलों को चुनौती मानकर मेहनत की और आज वो शोहरत के साथ लैविश लाइफ जी रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/10/61360298ff84cc2a32221868e3fc73bd1718030729582276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोशल मीडिया पर हर इंसान के लिए मौके भी हैं और मुश्किलें भी. कुछ लोगों ने इन मुश्किलों को चुनौती मानकर मेहनत की और आज वो शोहरत के साथ लैविश लाइफ जी रहे हैं.
1/7
![बात कर रहे हैं फैजल शेख या फिर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस मिस्टर फैजू की. फैजू सोशल मीडिया पर कितने पॉपुलर हैं इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इंस्टाग्राम पर उनके 32 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं और यूट्यूब पर भी उन्हें साढ़े तीन मिलियन लोग सब्सक्राइब करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/10/6807cb0cd5fcedd06b2e4e70c6b197dc51fb9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बात कर रहे हैं फैजल शेख या फिर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस मिस्टर फैजू की. फैजू सोशल मीडिया पर कितने पॉपुलर हैं इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इंस्टाग्राम पर उनके 32 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं और यूट्यूब पर भी उन्हें साढ़े तीन मिलियन लोग सब्सक्राइब करते हैं.
2/7
![मिस्टर फैजू की सफलता का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था. एक वक्त था जब मुंबई का रहने वाला ये लड़का सड़कों पर कपड़े बेचता था. उस दौर में फैजू मुंबई की लिंकिंग रोड पर कपड़े बेचने के साथ रील्स भी बनाते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/10/f8288c83a50264e6118416a0b35c0260a4e6c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मिस्टर फैजू की सफलता का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था. एक वक्त था जब मुंबई का रहने वाला ये लड़का सड़कों पर कपड़े बेचता था. उस दौर में फैजू मुंबई की लिंकिंग रोड पर कपड़े बेचने के साथ रील्स भी बनाते थे.
3/7
![इसके अलावा फैजू ने घर चलाने के लिए सेल्समैन की नौकरी भी की थी. जिससे वो सिर्फ 50 रुपए ही कमा पाते थे. फैजू की माली हालत इतनी खराब थी की वो मोबाइल रीचार्ज भी अफोर्ड नहीं कर पाते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/10/cab5ddded3fc5999b000d3a7bc67dff88fb84.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके अलावा फैजू ने घर चलाने के लिए सेल्समैन की नौकरी भी की थी. जिससे वो सिर्फ 50 रुपए ही कमा पाते थे. फैजू की माली हालत इतनी खराब थी की वो मोबाइल रीचार्ज भी अफोर्ड नहीं कर पाते थे.
4/7
![लेकिन उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी. फैजू वीडियो अपलोड करने के लिए अपने फोन में पचास रुपये का रीचार्ज कराते थे. फिर एक दिन उनकी ये मेहनत और मुश्किलें रंग भी लाई और उनकी वीडियो वायरल होने लगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/10/96f2b13e7264789545cd652d336968bb90ef2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी. फैजू वीडियो अपलोड करने के लिए अपने फोन में पचास रुपये का रीचार्ज कराते थे. फिर एक दिन उनकी ये मेहनत और मुश्किलें रंग भी लाई और उनकी वीडियो वायरल होने लगी.
5/7
![फैजू आज लैविश लाइफ जीते हैं लेकिन इसके पीछे उनका हार्ड वर्क कारण है. वीडियो बनाने के शुरुआती दौर में उन्हें ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने फोकस नहीं हटने दिया और आज वो सोशल मीडिया का एक जाना माना नाम हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ करीब 14 करोड़ रुपए है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/10/fc8b14f8a50583862e025be34371de49dd187.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फैजू आज लैविश लाइफ जीते हैं लेकिन इसके पीछे उनका हार्ड वर्क कारण है. वीडियो बनाने के शुरुआती दौर में उन्हें ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने फोकस नहीं हटने दिया और आज वो सोशल मीडिया का एक जाना माना नाम हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ करीब 14 करोड़ रुपए है.
6/7
![फैजू की बहन ने भी एक बार बताया था कि फैजू हमेशा से क्लियर थे कि उन्हें क्या करना है. वो इतना काम करते थे कि खाना खाने घर भी नहीं आ पाते थे. उन्हें बस दो चीजों से मतलब था वीडियोज बनाना और जिम करना.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/10/97b412668f7fbbe70839c562b135b23efd29b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फैजू की बहन ने भी एक बार बताया था कि फैजू हमेशा से क्लियर थे कि उन्हें क्या करना है. वो इतना काम करते थे कि खाना खाने घर भी नहीं आ पाते थे. उन्हें बस दो चीजों से मतलब था वीडियोज बनाना और जिम करना.
7/7
![बताते चलें कि फैजू अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहते हैं. खबरों के अनुसार इन दिनों वो टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन जन्नत जुबैर को डेट कर रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/10/90d189a521638c93da8f6429cd15fdf9c1761.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बताते चलें कि फैजू अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहते हैं. खबरों के अनुसार इन दिनों वो टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन जन्नत जुबैर को डेट कर रहे हैं.
Published at : 10 Jun 2024 08:20 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)