पाकिस्तान के वो पॉपुलर टीवी शोज, जिन्होंने इंडिया में मचाया तहलका, देखें लिस्ट
सुनो चंदा – पाकिस्तानी टीवी शो सुनो चंदा दो चचेरी बहनों 'जिया' और 'अरसल' की कहानी है. जिनकी नोकझोंक दर्शकों को काफी पसंद आती है. सीरियल में उनकी शादी का ट्रेक चलता है. शो को इंडिया में लोग खूब पसंद करते हैं. वहीं इसका सीजन 2 भी काफी हिट रहा है. जिसमें ये दोनों बहने शादीशुदा दिखाई जाती है. इसे भी इंडिया में खूब पसंद किया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकैसी तेरी खुदगर्जी – ये शो एक लव स्टोरी पर बेस्ड है. जिसमें एक रिच लड़के को एक मीडल क्लास की लड़की से प्यार हो जाता है. फिर शो की कहानी इन दोनों के आसपास ही घूमती है. इस शो को प आसानी से YouTube पर देख सकते हैं.
मेरे हमसफ़र – पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर और फरहान सईद स्टारर ये शो इस तीज पर बेस्ड है कि हमारा लाइफ पार्टनर कैसा होना चाहिए. इस शो के ना सिर्फ पाकिस्तान बल्कि इंडिया में भी लोग दीवाने हैं और हनिया और फरहान की केमिस्ट्री को भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है.
तेरे बिन – पाकिस्तान का ये टीवी शो सबसे ट्रेंडिंग ड्रामा में से एक है. इस शो की कहानी 'मुर्तसिम' और 'मीराब' के जीवन पर आधारित है, जिन्हें संपत्ति की वजह से शादी के लिए मजबूर होना पड़ता है. शो की कहानी नफरत से प्यार की तरफ जाती है.
परिज़ाद – पाकिस्तान का ये पॉपुलर टीवी शो साल 2021 में आया था. शो में अहमद अली अकबर की दमदार एक्टिंग ने सभी को दीवाना बना दिया था. इंडिया में लोग इस शो के फैन बन चुके हैं.
यकीन का सफर – ये टीवी शो दो डॉक्टरों, 'जुबिया' और 'असफंद' की कहानी है. शो में जुबिया की मां की मौत उसके पिता की वजह से हो जाती है. फिर वो अपनी मां के न्याय के लिए लड़ती है. तभी उसकी मुलाकात लंदन रिटर्न वकील 'डेनियल' से होती है. इस शो को भी इंडिया में काफी पसंद किया गया.
मात – ये शो इंडिया में सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाले नाटकों में से एक है. शो की कहानी दो बहनों, 'ऐमन' और 'समान' के जीवन पर आधारित है. जिसमें 'समन' एक महत्वाकांक्षी लड़की है जो अपने सपनों को पूरा करने के बारे में सोचती हैं. वहीं 'ऐमन' इस सोच से बिल्कुल अलग है. इसलिए दोनों के बीच अक्सर लड़ाई होती रहती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -