Mumbai Indians के स्टार बैट्समैन Surya Kumar Yadav का आशियाना है आलीशान, देखें तस्वीरें
मुंबई इंडियन्स के स्टार बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव अपनी पत्नी और परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं. सूर्य कुमार यादव की बल्लेबाजी की तरह ही उनका घर भी किसी स्टार जैसा ही है. डालते हैं एक नजर उनकी पसंद और इंटीरियर पर.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसूर्य कुमार यादव के मुंबई के घर में पत्नी के अलावा उनकी बहन और माता-पिता भी रहते हैं. सूर्य कुमार यादव के घर का सोफा हो या डाइनिंग चेयर यहां हर जगह मिक्स एंड मैच का कांबिनेशन देखा जा सकता है.
सूर्य कुमार यादव का घर टॉप फ्लोर का एक अपार्टमेंट है जिसे बहुत ही करीने से सजाया गया है. यहां की एक-एक चीज क्लासिक और एलिगेंट है.
मुंबई के आलीशान घर आलीशान बालकनी के बिना पूरे नहीं होते. सूर्य कुमार यादव की बालकनी भी ऐसी ही है. इस बालकनी को भी बहुत खूबसूरती से सजाया गया है.
सूर्या के घर का ज्यादातर डेकोरेशन फैंसी है. यहां लाउड और बोल्ड कलर्स का इस्तेमाल किया गया है और हर सामान में सूर्या और उनकी पत्नी की पसंद की झलक मिलती है.
सूर्य कुमार यादव की शादी चार साल पहले हुई थी. उनकी पत्नी का नाम दविशा शेट्टी है. इन दोनों के रिलेशन की झलक दिखलाती तस्वीरें सूर्य यादव अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर होती रहती हैं.
मैदान हो या पर्सनल च्वॉइसेस सूर्य कुमार यादव हर जगह क्लास के लिए जाने जाते हैं. उनका घर भी ऐसा ही क्लासिक है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -