एक्सप्लोरर
जब अंबानी फैमिली ने लाखों के कपड़े पहने बेपरवाह होकर खेली होली, देखें मस्ती में डूबी नीता-ईशा की तस्वीरें
होली का त्यौहार रंग भरा होता है. इतना ही नहीं भारत के हर हिस्से में इसे अलग-अलग नामों से और अलग-अलग प्रकार से मनाया जाता है. लेकिन अंबानी फैमिली की फूलों की होली की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई.
![होली का त्यौहार रंग भरा होता है. इतना ही नहीं भारत के हर हिस्से में इसे अलग-अलग नामों से और अलग-अलग प्रकार से मनाया जाता है. लेकिन अंबानी फैमिली की फूलों की होली की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/10/588f93d103061cecc38cdc1f247b21e21678451761554654_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अंबानी फैमिली की थ्रोबैक होली पार्टी की तस्वीरें वायरल (Photo- Instagram)
1/6
![अंबानी फैमिली हर त्योहार और हर फंक्शन को काफी जोरों शोरों से मनाता है. इतना ही नहीं अंबानी फैमिली का जश्न भी काफी ज्यादा जबरदस्त होता है जिसे लोग भी देखने काफी पसंद करते हैं. (Photo- Instagram)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/10/f55ea622e595e78a7aa939b93cd21c3cf99e5.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अंबानी फैमिली हर त्योहार और हर फंक्शन को काफी जोरों शोरों से मनाता है. इतना ही नहीं अंबानी फैमिली का जश्न भी काफी ज्यादा जबरदस्त होता है जिसे लोग भी देखने काफी पसंद करते हैं. (Photo- Instagram)
2/6
![जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने फूलों की होली मनाई थी और उसी की पुरानी तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल होती हुई भी नजर आ रही हैं. इसी के साथ आपको बता दें कि साल 2018 में ईशा अंबानी ने फूलों की होली का आयोजन किया था. (Photo- Instagram)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/10/e8097c1690ab80debbb4a5eec174e63d48feb.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने फूलों की होली मनाई थी और उसी की पुरानी तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल होती हुई भी नजर आ रही हैं. इसी के साथ आपको बता दें कि साल 2018 में ईशा अंबानी ने फूलों की होली का आयोजन किया था. (Photo- Instagram)
3/6
![जहां पर ईशा अंबानी से लेकर उनके माता-पिता मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के साथ-साथ भाई अनंत अंबानी भी फूलों की होली में मदमस्त नजर आए. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि भगवान कृष्ण की मूर्ति भी वहां पर नजर आई. (Photo- Instagram)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/10/c65625f398b0592def6f88fac90580ed424f6.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जहां पर ईशा अंबानी से लेकर उनके माता-पिता मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के साथ-साथ भाई अनंत अंबानी भी फूलों की होली में मदमस्त नजर आए. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि भगवान कृष्ण की मूर्ति भी वहां पर नजर आई. (Photo- Instagram)
4/6
![ईशा अंबानी ने फूलों की होली में काफी कंफर्टेबल और बहुत ही खूबसूरत कपड़े पहने हुए थे जो कि एक पिंक कलर की स्कर्ट के साथ मैचिंग का उन्होंने ब्लाउज पहना हुआ था और इस पर वाइट कलर के धागों की एंब्रॉयडरी भी हो रखी थी. मिनिमल मेकअप के साथ में उन्होंने लुक को कंप्लीट किया. (Photo- Instagram)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/10/08e6e540c5f5589395ae02e97db1b3a2132ea.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ईशा अंबानी ने फूलों की होली में काफी कंफर्टेबल और बहुत ही खूबसूरत कपड़े पहने हुए थे जो कि एक पिंक कलर की स्कर्ट के साथ मैचिंग का उन्होंने ब्लाउज पहना हुआ था और इस पर वाइट कलर के धागों की एंब्रॉयडरी भी हो रखी थी. मिनिमल मेकअप के साथ में उन्होंने लुक को कंप्लीट किया. (Photo- Instagram)
5/6
![ईशा अंबानी की भाभी श्लोका मेहता भी नजर आई और ननद भाभी दोनों एक-दूसरे का हाथ तो करते हुए इससे खूबसूरत त्योहार को सेलिब्रेट करते हुए नजर आए. जिसमें नीता अंबानी भी काफी खूबसूरत नजर आ रही है. उन्होंने पीले कलर का काफी खूबसूरत सूट पहना हुआ है और पिंक कलर का दुपट्टा लिया हुआ है. (Photo- Instagram)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/10/8481edf55683c34e4e47af4868073f2d84865.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ईशा अंबानी की भाभी श्लोका मेहता भी नजर आई और ननद भाभी दोनों एक-दूसरे का हाथ तो करते हुए इससे खूबसूरत त्योहार को सेलिब्रेट करते हुए नजर आए. जिसमें नीता अंबानी भी काफी खूबसूरत नजर आ रही है. उन्होंने पीले कलर का काफी खूबसूरत सूट पहना हुआ है और पिंक कलर का दुपट्टा लिया हुआ है. (Photo- Instagram)
6/6
![बता दें कि ईशा और आनंद की शादी 12 दिसंबर 2018 को हुई थी और यह होली आनंद और ईशा की शादी से पहले की होली है. जिसकी तस्वीरें इस बार वायरल होती हुई नजर आई. तस्वीरों में अनंत अंबानी अपने होने वाले जीजा जी आनंद पिरामल के साथ में फूलों की होली खेलते हुए नजर आए. (Photo- Instagram)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/10/36ae07ac94932c48d702aaf87155c7bb6c34b.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि ईशा और आनंद की शादी 12 दिसंबर 2018 को हुई थी और यह होली आनंद और ईशा की शादी से पहले की होली है. जिसकी तस्वीरें इस बार वायरल होती हुई नजर आई. तस्वीरों में अनंत अंबानी अपने होने वाले जीजा जी आनंद पिरामल के साथ में फूलों की होली खेलते हुए नजर आए. (Photo- Instagram)
Published at : 10 Mar 2023 07:25 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)