Hazal Kaya: फेरिहा सीरियल की इस टर्किश एक्ट्रेस के आगे बॉलीवुड सितारे हैं फीके, शो के दीवाने हो गए थे भारतीय दर्शक
Feriha Serial Actress Hazal Kaya: टर्किश टेलीविजन सीरीज ‘फेरिहा’ (Adını Feriha Koydum) अपने बेहतरीन कॉन्टेंट की वजह से दुनियाभर में खूब लोकप्रिय है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2015 में इसे भारत में भी टेलिकास्ट किया गया था. हालांकि अब ये टीवी से तो ऑफ एयर हो चुका है, लेकिन लोगों के बीच आज भी इसका क्रेज बना हुआ है.
इस सीरियल में फेरिहा का किरदार एक्ट्रेस ‘हेजल काया’ (Hazal Kaya) ने निभाया था, जिसे पूरी दुनियाभर से खूब प्यार मिला था. खासकर भारत में तो लोग उनके दीवाने हो गए थे.
हेजल टर्की की एक जानी मानी अभिनेत्री हैं. साल 2006 में उन्होंने टर्किश टीवी सीरीज ‘गेन्को’ (Genco) से अपने करियर की शुरूआत की थी, जिसके बाद वो और भी कई सीरीज में नज़र आईं.
जब साल 2011 में टर्की में उनका सीरियल ‘फेरिहा’ (Feriha) टेलिकास्ट हुआ और फिर आगे इसे और भी देशों में रिलीज किया गया तो देखते ही देखते हेजल दुनियाभर में छा गईं.
हेजल दिखने में बेहद ही ग्लैमरस हैं और खूबसूरती के मामले में वो बॉलीवुड सितारों को कड़ी टक्कर देती हैं. हालांकि वो बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा को काफी पसंद करती हैं.
साल 2016 में जब वो इंडिया आई थीं तो उस समय उनसे बॉलीवुड में काम करने को लेकर सवाल किया गया था. इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड की फिल्में शानदार होती हैं. हम अपनी फिल्मों में गाना और डांस नहीं कर पाते वो मैं बॉलीवुड में करना चाहूंगी.
वहीं हेजल ने आमिर खान (Aamir Khan) को अपना फेवरेट एक्टर बताया था. उन्होंने कहा था कि वो बेहद ही शार्प एक्टर हैं, मैं उनसे मिलना, उनके साथ काम करना पंसद करूंगी.
अगर बात उनके पर्सनल की लाइफ की करें तो साल 2019 में उन्होंने टर्किश डायरेक्टर ‘अली अते’ (Ali Atay) से शादी की. उससे पहले दोनों ने पांच सालों तक एक दूसरे को डेट किया था.
हेजल काया (Hazal Kaya) की सोशल मीडिया पर भी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर 70 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -